How to Get Yellowed White Clothes White Again: सफेद कपड़े पहनना जितना अच्छा लगता है, उनकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल। जानें ऐसे देसी नुस्खे हैं, जिनसे सफेद कपड़े फिर से वैसे ही चमकने लगते हैं, जैसे आपने उन्हें दुकान से खरीदा हो।

सफेद कपड़े पहनने का अलग ही कॉन्फिडेंस होता है। चाहे स्कूल की शर्ट हो, ऑफिस का कुर्ता या शादी-ब्याह का सफेद दुपट्टा, ये हर मौके पर ग्रेसफुल और क्लासी लगते हैं। लेकिन इन्हें नया जैसा बनाए रखना आसान नहीं होता। कुछ ही वॉश के बाद इनमें पीला पन, पसीने के दाग या डलनेस आने लगती है। अगर आप भी हर वॉश पर ये सोचती हैं कि काश कपड़े फिर से वैसे ही चमकते जैसे खरीदे थे, तो ये देसी नुस्खे कमाल कर सकते हैं। जानें सफेद कपड़े धोते समय क्या डालें, कि वो हर बार नए जैसे नजर आएं।

सफेदी लौटाने का सबसे असरदार तरीका बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा यानी खाने का सोडा, जिसे हम अकसर बेकिंग में इस्तेमाल करते हैं। यह एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट भी है। इसमें ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं जो कपड़ों पर जमी गंदगी और दाग-धब्बों को धीरे-धीरे हटाते हैं बिना फैब्रिक को नुकसान पहुंचाए। बेकिंग सोडा पीलेपन को हटाकर कपड़ों में नैचुरल ब्राइटनेस लौटाता है। इसके अलावा, यह कपड़ों की बदबू को भी हटाता है। जानें कैसे इस्तेमाल करें।

  • एक बाल्टी गुनगुने पानी में 1 कप बेकिंग सोडा डालें।
  • अच्छे से घोल लें ताकि कोई गांठ न रहे।
  • अपने सफेद कपड़े (शर्ट, कुर्ता, रुमाल, बेडशीट) इस पानी में डालें।
  • कम से कम 1-2 घंटे तक ऐसे ही भिगोएं।
  • इसके बाद कपड़ों को नॉर्मल डिटर्जेंट से धो लें और साफ पानी से अच्छी तरह निकालें।
  • छांव में सुखाएं ताकि कपड़े की चमक बनी रहे।

और पढ़ें - 8 सिंपल स्टाइलिंग हैक्स, जो डेली बढ़ाएंगे कॉन्फिडेंस

वाइट विनेगर करेगा कपड़ों की नैचुरल कंडीशनिंग और वाइटनिंग 

वाइट विनेगर यानी सफेद सिरका, जो किचन में इस्तेमाल होता है। यह एसिडिक होने के कारण दाग-धब्बे हटाने, कपड़ों को नरम करने और पीलेपन को दूर करने में मदद करता है। विनेगर से कपड़े ना सिर्फ सफेद दिखते हैं बल्कि उनके फाइबर भी सॉफ्ट रहते हैं। यह नैचुरल कंडीशनर का काम करता है, जिससे कपड़े मुलायम और कम झुर्री वाले होते हैं। 

  • कपड़े धोने के आखिरी स्टेप में, जब आप उन्हें साफ पानी से निकालने वाले हों, तब 1 कप वाइट विनेगर पानी में डालें।
  • कपड़ों को इसमें 10-15 मिनट तक भिगोएं।
  • चाहें तो हल्के हाथों से मसलें ताकि हर फाइबर तक विनेगर पहुंचे।
  • फिर साफ पानी से धो लें और छांव में सुखाएं।

और पढ़ें - रबर बैंड के इन 5 हैक्स से बिगड़े काम बनेंगे मिनटों में, सस्ते में बनेंगे काम

नैचुरल ब्लीच और दाग हटाने के लिए चुनें नींबू का रस 

नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो हल्की ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। यह कपड़ों के दाग-धब्बों को हल्का करता है और उनमें नैचुरल चमक लाता है। साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे कपड़े हाईजीनिक भी रहते हैं।

  • 2-3 नींबू का रस निकालें।
  • एक बाल्टी गर्म पानी लें (बहुत ज्यादा उबलता ना हो)।
  • उसमें नींबू का रस डालें और अच्छे से मिलाएं।
  • अपने सफेद कपड़े इसमें 30-45 मिनट तक भिगोकर रखें।
  • इसके बाद कपड़ों को नॉर्मल डिटर्जेंट से धो लें।
  • अच्छी तरह से साफ पानी से निकालकर छांव में सुखाएं।