Indo Western Lehenga fashion: इंडो वेस्टर्न लहंगा के लेटेस्ट डिजाइन देखें। शादी, हल्दी या किसी भी फंक्शन में पिंक बनारसी, हल्के फैब्रिक वाले और पर्पल इंडो वेस्टर्न लहंगे पहनकर बनाएं सबसे अलग स्टाइल स्टेटमेंट।
साड़ी या फिर वही पुराने लहंगे पहनकर अगर आप बोर हो गई हैं, तो इस बार अपने भांजे की शादी में इंडो वेस्टर्न लहंगा पहनकर सज सकती हैं। इंडो वेस्टर्न लहंगा दिखने में काफी फैंसी होते हैं और आपको आधी उम्र का दिखाते हैं। तो अगर अब तक आपने इंडो वेस्टर्न लहंगा के डिजाइंस नहीं देखे हैं, तो यहां पर कुछ लेटेस्ट डिजाइन चेक करें और शादी के लिए खरीदारी करें।
माधुरी दीक्षित का पर्पल इंडो वेस्टर्न लहंगा
माधुरी दीक्षित ने इंडो वेस्टर्न खूबसूरत पर्पल लहंगा पहना है। लहंगे की खासियत उसमें जैकेट स्टाइल कोटी ब्लाउज है। माधुरी ने पारंपरिक ब्लाउज पहनने की बजाय रिच फैब्रिक वाला लॉन्ग जैकेट स्टाइल कोटी पहनना चुना, जो कि उनके लुक को मॉडर्न टच दे रहा है। वाइन या मैरून कलर की गोल्ड जरी लहंगे में स्कर्ट का खूबसूरत जरी पैटर्न और बड़े लीफ काफी खूबसूरत दिख रहे हैं। रॉयल एलीगेंट और यूनिक इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप इस तरह का लहंगा 2000 रु तक की कीमत में आसानी से खरीद सकती हैं। ऐसे लहंगे शादी, रिसेप्शन, फेस्टिवल पार्टी से लगाकर कॉकटेल इंडियन टच पार्टी के लिए चुन सकती हैं।
पिंक बनारसी फैब्रिक इंडो वेस्टर्न लहंगा
पिंक बनारसी इंडो वेस्टर्न लहंगा को देखकर रॉयल फीलिंग आ रही है। ऐसे लहंगा लुक के साथ कलरफुल टैसल लटकन वाली बेल्ट भी लगाई जा सकती है। साथ में मोती चोकर और हैवी इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें। आप इंडो वेस्टर्न लहंगा में अपनी पसंद के हिसाब से कम या फिर ज्यादा वर्क चुन सकती है। ऐसे लहंगे में कोट की स्लीव्स में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क अच्छा लगता है।
और पढ़ें: Mrunal Thakur के बेस्ट ब्लाउज डिजाइंस, दीदी की शादी में अभी करें ट्राई
हल्दी के लिए इंडो वेस्टर्न लहंगा
भांजे के हल्दी प्रोग्राम में आप हल्के फैब्रिक के इंडो वेस्टर्न लहंगा पहन सज जाएं। आपको ऐसे लहंगे में जैकेट भी मिल जाएगी जिस पर हल्का वर्क किया होता है। साथ में पैडेड स्वीटहार्ट नेकलाउन ब्लाउज पहनें।
और पढ़ें: 3-पीस सूट हुए बोरिंग, पतिदेव को पहनाएं रितेश देशमुख से 5 एथनिक ऑप्शन
