सार
मां अपने नवजात बच्चे का ख्याल रखने के लिए दिन-रात एक कर देती है। लेकिन हम एक ऐसी मां के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने 7 सप्ताह के बच्चे को दूध की जगह शराब की बोतल पकड़ा दी।
रिलेशनशिप डेस्क. बच्चा जब पैदा होता है तो एक औरत का पूरा व्यक्तित्व बदल जाता है। वो ममतामयी मां बन जाती है। बच्चे के जागने से उसका सवेरा होता है और उसके सोने से रात। दूध पिलाने से लेकर सुलाने तक वो हर काम संभालती है। तभी कहा गया है कि मां की बराबरी इस दुनिया में कोई नहीं कर सकता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी लापरवाह मां से मिलवाने जा रहे हैं जिसने अपने बच्चे के दूध की बोतल में शराब डालकर पिला दी। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई।
अमेरिका के सन बर्नांन्डिनो काउंटी में रहने वाली एक महिला ने अपने 7 सप्ताह के बच्चे को रोने से रोकने के लिए उसकी बोतल में शराब भरकर पिला दी। जिसके बाद वो नशे में धुत हो गया, उसकी हालत खराब होने लगी। जिसके बाद अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। वहीं, मां को उसकी करतूत के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।
37 साल की महिला ने बच्चे को रोने से रोकने के लिए पिलाई शराब
फॉक्स 11 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रियाल्टो में रिवरसाइड ड्राइव के 5500 ब्लॉक स्थित एक घर पर कार्रवाई की गई है। 37 साल की ऑनेस्टी डी ला टोरे को शराब पिलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक टोरे जब कहीं जा रही थी तब उन्होंने बच्चे की बोतल में शराब भरी और बच्चे को पिला दिया, ताकि रोता हुआ बच्चा चुप हो जाए। हालांकि बच्चे की हालत अभी कैसी है इसके बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
मां का दूध बच्चे के लिए किया जरूरी?
पढ़कर हैरान रह गए ना...आप सोच सकते हैं कि वो महिला कैसी मां होगी। बच्चे के विकास के लिए बहुत जरूरी है कि उसे छह महीने तक मां का दूध दिया जाए। इसके बाद उसे लिक्विड भोजन दिया जाता है, फिर ठोस मिल पर लाया जाता है। बचपन में अगर बच्चे की सही देखभाल नहीं की जाती है तो बड़े होने पर उसके सेहत के साथ-साथ मेटल हेल्थ पर भी असर दिखता है। वो बार-बार बीमार पड़ता है।मेंटल डेवलपमेंट नहीं होती है। हाल ही में हुए एक शोध में सामने आया है कि जो बच्चा मां का दूध छह महीने तक पीता है उसका दिमाग उन बच्चों से तेज होता है जिन्हें मां का दूध बहुत ज्यादा नहीं मिला।
और पढ़ें:
शादी में खर्च करें संभलकर, वरना तलाक की आ सकती है नौबत
पाकिस्तानी महिला ने की जोधपुर के लड़के से शादी, वीजा न मिलने पर वीडियो कॉल पर हुईं निकाह रस्में