सार
Pakistan Woman Ameena marriage: एक पाकिस्तानी महिला ने भारतीय वीजा मिलने में विफल रहने के बाद जोधपुर के एक व्यक्ति से शादी कर ली है। कराची निवासी अमीना ने ऑनलाइन शादी कर ली है।
रिलेशनशिप डेस्क: प्यार का ना कोई मजहब होता ना ही कोई जात होती है, यहां तक कि प्यार देश-दुनिया की सीमाएं भी नहीं देखता है। हाल ही में पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नोएडा के एक व्यक्ति सचिन से शादी करने के लिए भारत में घुस आई है। उनकी दोस्ती मोबाइल गेम के दौरान हुई थी। सीमा हैदर के भारत आने के बाद से सीमा पार संबंधों पर चर्चा होने लगी है। अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि एक पाकिस्तानी महिला ने भारतीय वीजा मिलने में विफल रहने के बाद जोधपुर के एक व्यक्ति से शादी कर ली है। कराची निवासी अमीना ने अपनी शादी के लिए वीजा प्राप्त करने में विफल रहने के बाद अपने भारतीय मंगेतर अरबाज खान के साथ ऑनलाइन की शादी करने का फैसला किया।
पाकिस्तानी महिला अमीना ने की ऑनलाइन शादी
अमीना वीजा के लिए आवेदन करेंगी। अरबाज ने बुधवार को समारोह के बाद कहा, ‘मैंने पाकिस्तान में शादी नहीं की, क्योंकि इसे मान्यता नहीं मिलेगी और हमें भारत पहुंचने पर दोबारा शादी करनी पड़ेगी।’ चार्टर्ड अकाउंटेंट अरबाज खान बुधवार को शादी के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ जोधपुर के ओसवाल समाज भवन पहुंचे। यहां न केवल 'निकाह' वर्चुअली आयोजित किया गया, बल्कि परिवार ने उत्सव भी मनाया और अरबाज से शादी की सभी रस्में भी निभाईं। समारोह का संचालन जोधपुर काजी ने किया, जिन्होंने जोड़े को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
कपल ने क्यों की ऑनलाइन शादी
पकिस्तानी महिला अमीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा कि यह एक अरेंज मैरिज है, जिसकी बातचीत पाकिस्तान में उनके रिश्तेदारों ने शुरू की थी। उन्होंने बताया, ‘हमारे परिवार वालों ने यह शादी तय की थी। ऑनलाइन निकाह करने का कारण यह है कि इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं।’
आपको बता दें, सीमा हैदर और सचिन के रिश्ते ने देशभर में खलबली मचाई हुई है। दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह से सवाल किए जा रहे हैं। यहां तक कि सीमा पर कई तरह की जांचे भी की जा रही हैं।
और पढ़ें- OMG! एक ही दिन में 28 साल के युवक ने रचाई 10 महिलाओं से शादी, Video हुआ वायरल