- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- मोगरे का गजरा कहीं बन न जाए बड़ी परेशानी, लगाने से पहले पढ़ लें सावधानियां
मोगरे का गजरा कहीं बन न जाए बड़ी परेशानी, लगाने से पहले पढ़ लें सावधानियां
Jasmine Garland Precautions: मोगरे का गजरा खूबसूरत जरूर है, लेकिन हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं। संवेदनशील त्वचा, माइग्रेन, बच्चों और बुजुर्गों में यह एलर्जी और सिरदर्द की वजह बन सकता है। लगाने से पहले जरूरी सावधानियां जानना बेहद जरूरी है।

मोगरे का गजरा भारतीय परंपरा में खूबसूरती, शुद्धता और सुगंध का प्रतीक माना जाता है। शादी-पार्टी, पूजा-पाठ या रोजमर्रा के सोलह शृंगार में मोगरे का इस्तेमाल आम है। इसकी खुशबू मन को सुकून देती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर किसी के लिए मोगरा सेफ नहीं होता? गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया मोगरे का गजरा सिरदर्द, एलर्जी या स्किन प्रॉब्लम का कारण तक बन सकता है। इसलिए लगाने से पहले कुछ जरूरी सावधानियां जानना बहुत जरूरी है।
मोगरे का गजरा लगाने से पहले क्यों जरूरी है सावधानी?
मोगरे की खुशबू बहुत तेज और नेचुरल ऑयल्स से भरपूर होती है। यही कारण है कि कुछ लोगों को इससे एलर्जी, छींक, आंखों में जलन या माइग्रेन की शिकायत हो सकती है। खासकर लंबे समय तक गजरा लगाए रखने से परेशानी बढ़ सकती है। ये बात बहुत से लोगों को नहीं पता होता है कि गजरे से उनको एलर्जी हो रही है, ऐसे में आज हम आपको गजरे से जुड़ी कुछ खास जानकारी के बारे में बताएंगे।
सेंसिटीव स्किन वालों के लिए खतरा
- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो मोगरे का गजरा सीधे स्किन के टच में न रखें।
- कान के पीछे या गर्दन पर रगड़ से खुजली।
- लाल चकत्ते या जलन हो सकती है।
- पसीने के साथ रिएक्शन होती है।
- ऐसी स्थिति में गजरा बालों में हल्का ढीला लगाएं और ज्यादा देर तक न रखें।
- सिरदर्द और माइग्रेन वालों के लिए चेतावनी
- मोगरे की तीखी खुशबू माइग्रेन या साइनस के मरीजों के लिए परेशानी बढ़ा सकती है।
इसे भी पढ़ें- व्हाइट गजरा हेयरस्टाइल से फ्लॉन्ट करें सादगी, देखें एस्थेटिक लुक
तेज खुशबू से सिरदर्द होने पर क्या करें?
- गजरा छोटे साइज का रखें
- बंद कमरे में लंबे समय तक न लगाएं
- सोते समय जरूर हटा दें
बच्चों और बुजुर्गों में सावधानी
छोटे बच्चों और बुजुर्गों की इम्यूनिटी और स्किन ज्यादा नाजुक होती है। मोगरे के फूलों में मौजूद नेचुरल पराग से छींक, खांसी या आंखों में पानी ला सकता है। बच्चों को गजरा पहनाने से पहले हल्का चेक जरूर करें।
पुराना या केमिकल ट्रीटेड गजरा न पहनें
- मार्केट में मिलने वाले कुछ गजरों पर ताजगी बनाए रखने के लिए केमिकल स्प्रे किया जाता है।
- ऐसा गजरा स्किन और आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है।
- हमेशा फ्रेश, नेचुरल मोगरा ही चुनें।
- रंग बदला हुआ या मुरझाया गजरा बिल्कुल न पहनें।
इसे भी पढ़ें- Gajra Hairstyle: 20Rs में बनाएं 6 गजरा हेयरस्टाइल
कब न पहनें मोगरे का गजरा?
- बुखार, सर्दी-जुकाम या एलर्जी के समय
- बहुत उमस या पसीने वाले मौसम में
- लंबे सफर या सोते समय