सार
Sanjana Ganesan Fashion: अगर आप प्लस साइज में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन से ड्रेसिंग के खास टिप्स लें। जानें उनके बेस्ट लुक्स।
Sanjana Ganesan Dress: गर्मी है हैवी बॉडी होने पर कई बार महिलाएं ड्रेस पहनने में संकोच करती हैं। उन्हें लगता है कि हैवी बॉडी में ड्रेस पहनने पर लोग उनका मजाक उड़ाएंगे। जबकि ऐसा नहीं है, प्लस साइज में भी महिलाएं कॉन्फिडेंस के साथ खूबसूरत ड्रेस वियर कर सकती हैं। क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वाइफ संजना गणेशन से आप फैंसी ड्रेस के वियर करने के कई तरीके सीख सकते हैं। आईए जानते हैं संजना गणेशन के खास ड्रेस के बारे में।
संजना गणेशन का को-आर्ड सेट लुक (Sanjana Ganesan's co-ord set)
संजना गणेशन ने बीच लुक के लिए प्रिंटेड को-आर्ड सेट चुना है। थ्री पीस को को-आर्ट में जैकेट पैंट के साथ क्रॉप टॉप भी है। सेट में खास स्लीवलेस जैकेट है। आप भी ऑनलाइन मिलने वाले को प्रिंटेड को-आर्ड सेट पहन कर आउटिंग के लिए रेडी हो सकती हैं। रेडीमेड को-आर्ड सेट दिखने में फैंसी लगाते हैं और हजार से 1500 रु में मिल जाते हैं।
फ्लेयर रेड वन पीस ड्रेस (flared red one piece dress)
आपको ऑनलाइन ₹1000 के अंदर फ्लेयर्ड 1 पीस रेड ड्रेस मिल जाएगी। ऐसी ड्रेस की नी लेंथ या फुल लेंथ तक होती है। आप अपनी पसंद के हिसाब से ड्रेस चुन सकती हैं। साथ में संजना की तरह व्हाइट स्पोर्ट्स शूज पहनकर खुद के लुक को एनहांस करें।
संजना की ऑफ शोल्डर पिंक सिल्क ड्रेस (Sanjana's off shoulder pink silk dress)
कर्वी फिगर में ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने से शर्माए नहीं। आप संजना की तरह पिंक कलर की सिल्क से बनी ड्रेस पसंद कर सकती हैं। साथ में हल्की फैंसी एसेसरीज जरूर पहनें।