Korean Actress jun ji hyun sweater designs: Korean Sweater, हाई नेक पुलोवर और शॉर्ट कार्डिगन से कॉलेज गर्ल्स अपना विंटर लुक कूल व क्यूट बना सकती हैं। जानें Jun Ji Hyun से स्टाइल टिप्स।

क्लीन, क्यूट और मॉडर्न फैशन स्टाइल वाले कोरियनल स्वेटर गर्ल्स के बीच खूब पॉपुलर हैं। कॉलेज गर्ल्स खुद को कूल और क्यूट दिखाने के लिए ऐसे स्वेटर मात्र 500 से हजार के अंदर खरीद सकती हैं। अगर अब तक आपने कोरियन स्वेटर के स्टाइल और फैशन को नहीं देखा है तो आज हम आपको कोरियन एक्ट्रेस jun ji hyun के कुछ फैंसी स्वेटर डिजाइन के बारे में बताएंगे, जो आपको अलग ही लेवल का फैशन सेंस देंगे। तो जानिए कैसे खुद को कॉलेज विंटर के मौसम में खास दिखा सकते हैं।

हाई नेक कोरियन स्वेटर डिजाइन 

ज्यादा ठंड है तो कॉलेज में हैवी जैकेट पहनने के बजाय आप कोरियन एक्ट्रेस jun ji hyun की तरह हाई नेक स्वेटर पहन सकते हैं। ऐसे स्वेटर लूज होते हैं और दिखने में भी काफी फैशनेबल होते हैं। आपको ऐसे स्वेटर आसानी से ऑनलाइन हजार रु के अंदर मिल जाएंगे। आप ऐसे स्वेटर में पसंदीदा बटन चुनें। आप चाहे तो अलग से भी बटन अटैच करा सकते हैं जो आपके ओवरऑल लुक के साथ आसानी से मैच हो जाए। हाईनेक साथ विंटर कैप लगाना बिल्कुल न भूलें। हर कोई कॉलेज में आपके विंटर लुक की तारीफ करेगा। 

शॉर्ट कार्डिगन डिजाइन 

ट्राउजर या फिर स्कर्ट के साथ अगर कूल लुक चाहिए तो आपको कोरियन शॉर्ट कार्डिगन पहनने चाहिए। ऐसे कार्डिगन में 2 कलर का यूज किया जाता है और ये वेस्ट तक होते हैं। इन्हें आप न सिर्फ जींस के साथ बल्कि स्लिट पेंसिल स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। आपतो ऐसे कार्डिगन 400 के अंदर आसानी से मिल जाएंगे। कोशिश करें ब्लैक एंड व्हाइट कलर खरीदें, तो ज्यादातर ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर जाता है। 

और पढ़ें: Harshaali Malhotra से भारी से लेकर हल्के वर्क वाले लहंगे, भाई की शादी में करें ट्राय

हाईनेक पुलोवर डिजाइन 

अगर हल्की ठंड पड़ रही है, तो आप कार्डिगन या फिर हाई नेक के बजाय हाईनेक पुलोवर खरीद सकती हैं। इसके साथ में मैचिंग ट्राउजर या फिर जींस पहनें, जो कि दिखने में काफी सुंदर लगेगा। आप चाहे तो कॉटन पेंट भी पहन सकती हैं। यह भी आपको आसानी से हजार रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

और पढ़ें: भैया की शादी में बहन लगेंगी रॉयल क्वीन, पहनें सागरिका सी 8 एलिगेंट साड़ी