सार
Kusha Kapila: एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अंडरनीट नाम से एक शेपवियर ब्रांड लॉन्च किया है। जानिए आखिर क्यों महिलाओं के बीच ये पॉपुलर हो रहा है।
Kusha Kapila UnderNeat Shapewear: इनरवियर एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसके बारे में ज्यादातर लोग बात करने से बचते हैं। कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने इस सोच को पीछे छोड़ते हुए सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। काफी समय से कुशा इनरवियर क्लोथ की छोटी-छोटी बारीकियों को समझाती दिख जाती थी। अपने फॉलोवर्स को सरप्राइज कर कुशा कपिता ने नया ब्रांड लॉन्च किया है। शेपवियर ब्रांड अंडरनीट को फायरसाइड वेंचर्स और मामाअर्थ की सह-संस्थापक गजल अलघ से फंडिंग मिली है। रिपोर्टों के अनुसार, इस सीड फंडिंग राउंड का अनुमान लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये है। शेपवियर पर फोकस करने वाला ये ब्रांड लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है।
इनवियर की बारीकियों को समझाती हैं कुशा कपिला
कुशा कपिला के सोशल मीडिया में तेजी से फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं। 4.1 मिलियन से अधिक ऑनलाइन फॉलोअर्स के साथ नए ब्रांड ने तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बात से ही पता चलता है कि महिलाएं शेपवियर से लेकर इनवियर की हर एक बारीकी को जानना चाहती हैं। फैंस को अहम जानकारी देने के बाद आप कुशा का ब्रांड यकीनन महिलाओं के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है।
फैंसी ड्रेस के लिए शेपवियर (Shapewear) क्यों है अहम?
- आजकल मार्केट में एक नहीं बल्कि कई तरह की ड्रेस उपलब्ध हैं। शरीर पतला हो या फिर मोटा, अगर आप बिना शेपवियर का इस्तेमाल कर इसे पहनेंगी तो यकीनन आपको खुद भी अच्छा नहीं लगेगा।
- शेपवियर पहनने से कोई भी महिला खुद को कॉन्फिडेंट महसूस करती है। शेपवियर का इस्तेमाल करने से नेचुरल कर्व्स को बढ़ाने में मदद मिलती है। साथ ही ड्रेस की फिटिंग भी परफेक्ट हो जाती है।
- अगर आपको ड्रेस पहनने में कोई असुविधा हो रही है तो शेपवियर का इस्तेमाल कर इसे भी ठीक किया जा सकता है।
- शेपवियर के अलावा फैंसी ड्रेस के साथ परफेक्ट अंडरगारमेंट्स का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है।