Latest Velvet Lehenga Designs: विंटर की शादी में लड़कियों का फैशन खराब हो जाता है। ठंड की वजह से स्वेटर और शॉल ओढ़ना मजबूरी बन जाती है। ऐसे में वेलवेट लहंगा डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट हैं, जो गर्माहट भी देंगे और स्टाइलिश लुक भी बनाए रखेंगे।
Velvet Lehenga For Winter: सर्दियों की शादी खाने-पीने और डांस-मस्ती के लिए तो परफेक्ट होती है, लेकिन लड़कियों के लिए थोड़ी मुश्किल बढ़ा देती है। स्टाइलिश लहंगा पहनने के बावजूद ठंड के कारण स्वेटर या शॉल ओढ़ना पड़ता है, जिससे लहंगे की खूबसूरती ढक जाती है और पूरा फैशन फीका पड़ जाता है। इसका सबसे अच्छा उपाय है वेलवेट लहंगा, जो विंटर में ट्रेंड में रहता है। मार्केट में इसके कई लेटेस्ट डिजाइंस उपलब्ध हैं। यहां हम कुछ ऐसे डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप अपने लिए चुन सकती हैं। वेलवेट लहंगा आपको गर्माहट भी देगा और आपका स्टाइल भी बरकरार रखेगा।

मैरुन वेलवेट लहंगा विद एंब्रॉयडरी ब्लाउज
मैरुन लहंगा शादी लुक के लिए परफेक्ट है। यहां पर दो मैरुन वेलवेट लहंगा दिया गया है। लहंगा को जहां पर प्लेन रखा गया है, वहीं ब्लाउज को हैवी लुक दिया गया है। राउंड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पर जरी, सीक्वेंस का हैवी काम किया गया है। जबकि दूसरे ब्लाउज को ऑफ शोल्डर रखा गया है। स्लीव्स को हाफ रखा गया है। दुपट्टा पर लटकन जोड़ा गया है। इस तरह का लहंगा आप 5000 रुपए में खरीद सकती हैं। हालांकि बेहतरीन क्वालिटी के लिए आपको थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। आप चाहें तो वेलवेट फैब्रिक लेकर लहंगा कस्टमाइज करा सकती हैं।

फ्लावर प्रिंट वेलवेट लहंगा
अगर आप प्लेन लहंगा नहीं पहनना पसंद करती हैं,फ्लावर प्रिंट लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस लहंगा पर बड़े साइज का फ्लावर और लीफ बनाया गया है। चमक लाने के लिए इस पर जरी और सीक्वेंस का काम किया गया है। वी-नेक ब्लाउज पर भी सेम पैटर्न रखा गया है। हालांकि कि इस खूबसूरत लहंगा को खरीदने के लिए आपको 10 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करने होंगे। लेकिन पहनने के बाद हर किसी की नजर आप पर ही होगी।

रॉयल ब्लू वेलवेट लहंगा
रॉयल ब्लू लहंगा पहनकर आप गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज पर सिल्वर जरी और सितारों का काम किया गया है। इसके साथ लहंगा को नीचे प्लेन रखा गया है।
और पढ़ें: Shefali Shah सी पहनें 8 साड़ी, बच्चों की लगेंगी प्रभावशाली मां

पर्पल वेलवेट लहंगा
पर्पल वेलवेट लहंगा रॉयल और लग्जरी लुक देता है, जिसे सर्दियों की शादी के लिए बेस्ट माना जाता है। इसकी गहरी पर्पल शेड लाइट या हैवी ज्वेलरी दोनों के साथ खूबसूरती से मेल खाती है। वेलवेट का फैब्रिक आपको गर्माहट देने के साथ-साथ पूरे लुक में ग्रेस और एलीगेंस भी जोड़ता है।

ग्रीन वेलवेट लहंगा सर्दियों की शादी में रिच और रॉयल लुक देता है, जो हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगता है। इसका ग्रीन शेड गोल्डन या कुंदन ज्वेलरी के साथ मिलकर लुक को और भी ग्लैमरस बना देता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में वेस्टर्न से एथनिक वियर तक में आएंगे काम, खरीदें 6 ब्लैक शॉल
