Suit Makeover Idea: अगर आपके पास प्लेन सूट है और उसे पहनकर बोर हो गई हैं। तो उसे वार्डरोब से हटाने की बजाए उसे नया लुक दे सकती हैं। गोटापट्टी, लेस और मोती से आप इसे खूबसूरत बना सकती हैं।
Gota Patti Suit Decoration:क्या आपके पास कोई पुराना सिंपल सूट या कुर्ती है, जिसे आप कई बार पहन चुकी हैं और अब दोबारा पहनने में अच्छा नहीं लगता है। तो उसे क्लोसेट से हटाने की बजाए नया ट्विस्ट दे सकती हैं। कुछ आसान DIY ट्रिक्स से आप उसी सूट को स्टाइलिश और ट्रेंडी पार्टीवियर आउटफिट में बदल सकती हैं, जिसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
गोटा पट्टी से दें सिंपल सूट को नया फेस्टिव टच
गोटा पट्टी वर्क साड़ियों, सूट्स और लहंगों में लंबे समय से फेमस रहा है। यह पारंपरिक और एलिगेंट लुक देता है। आजकल फिर से यह ट्रेंड में है। तो क्यों न अपने पुराने सिंपल सूट को गोटा पट्टी की मदद से नया रूप दें?
DIY सूट अपसाइकलिंग के लिए जरूरी चीजें
एक सिंपल कुर्ती या सूट
गोटा पट्टी (चौड़ी और पतली दोनों)
कैंची
फैब्रिक गोंद (या सुई-धागा यदि सिलाई करना चाहें)
कुछ डेकोरेटिव बटन या लेस
सूट को फेस्टिव लुक देने के स्टेप्स:
स्टेप 1: सभी सामग्री इकट्ठा करें
अपने पुराने सूट को जमीन पर अच्छे से फैलाएं। सारी गोटा पट्टी, गोंद और कैंची पास में रखें।
स्टेप 2: नेकलाइन को सजाएं
गोटा पट्टी का सबसे पहला इस्तेमाल गले के डिजाइन को उभारने के लिए करें। अगर आपकी कुर्ती V-नेक है, तो गले की दोनों साइड की लंबाई मापें और उसी अनुसार गोटा पट्टी को काटें। फिर गोंद लगाकर उसे हल्के दबाव से चिपकाएं और सूखने दें।
स्टेप 3: स्लीव्स को दें स्टाइलिश टच
कुर्ती की बांहें अक्सर अनदेखी रह जाती हैं, लेकिन इन्हें सजाकर लुक को और भी खास बनाया जा सकता है। दो पतली गोटा पट्टियां काटें और दोनों आस्तीनों पर नीचे की ओर चिपका दें।

स्टेप 4: कुर्ती के बॉर्डर को सजाएं
अब बारी है लास्ट टच की। कुर्ती के निचले बॉर्डर पर चौड़ी गोटा पट्टी लगाएं। ये आपके पूरे आउटफिट को तैयार लुक देगा।
सूट को रिक्रिएट करने के लिए टिप्स
यहां पर हमने चिपकाने के लिए कहा हैं। अगर आपको सिलाई आती है तो सूट पर लेस या गोटा पट्टी की सिलाई मैचिंग धागों के साथ करें। इससे वो मजबूत होते हैं। कलर कॉन्ट्रास्ट लेस का इस्तेमाल करें।
