सार
Men Fashion Wedding Outfits in 2024: 2024 में पुरुषों के वेडिंग फैशन में ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का अनोखा मेल देखने को मिला। बंधगला, शेरवानी से लेकर कुर्ता-जैकेट तक, हर आउटफिट में एक्सपेरिमेंट्स और नए ट्रेंड्स छाए रहे।
फैशन डेस्क: साल 2024 में पुरुषों के वेडिंग आउटफिट्स में फैशन का शानदार स्टाइल देखने को मिला। पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल्स को एक साथ मिलाकर ऐसे आउटफिट्स सामने आए जो न केवल क्लासिक थे, बल्कि फैशनेबल और यूनिक भी रहे। इस साल पुरुषों ने अपने आउटफिट्स में एक्सपेरिमेंट करना शुरू किया, जिसमें स्टाइलिश फुटवियर, एक्सेसरीज (जैसे पगड़ी और कफलिंक्स) और बेल्टेड जैकेट्स शामिल रहीं। एथनिक वियर में मॉडर्न फ्यूजन और कलर पॉप ने भी पूरे साल धूम मचाई। जानें साल 2024 के टॉप मैन्स वेडिंग फैशन ट्रेंड्स।
1. रॉयल बंधगला सेट्स
वेलवेट और सिल्क फैब्रिक में बंधगला सूट्स की खूब पॉपुरैलिटी रही। इसमें जरी और सिल्क की कढ़ाई के साथ मेटालिक बटन का सबसे ज्यादा यूज किया गया। क्लासिक ब्लैक और नेवी ब्लू के साथ पेस्टल टोन में ये सबसे ज्यादा देखने को मिले।
अजरक साड़ी & ब्लाउज का सालभर छाया ट्रेंड, 7 कारण से सब बने इसके फैन
2. एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ता विद जैकेट
हल्दी और संगीत जैसे वेडिंग फंक्शन में सबसे ज्यादा ट्रेंड एम्ब्रॉयडरी से सजे कुर्ते और मैचिंग नेहरू जैकेट्स का रहा। इंट्रीकेट चंदेरी वर्क, मिरर वर्क और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी के साथ हल्दी के लिए मस्टर्ड और मेंहदी के लिए ग्रीन कलर परफेक्ट रहा।
3. इंडो-वेस्टर्न शेरवानी
धोती पैंट्स या स्ट्रेट ट्राउजर्स के साथ इंडो-वेस्टर्न शेरवानी सा भी ट्रेंड 2024 में मैन्स के सिर चढ़कर खूब बोला। एसिमेट्रिकल कट्स, मिनिमल एम्ब्रॉयडरी और ड्रेप स्टाइल में रिसेप्शन या मेन वेडिंग डे पर ऐसे आउटफिट्स खूब पहने गए।
4. वेलवेट ब्लेजर्स और सूट्स
वेलवेट फैब्रिक में डबल-ब्रेस्टेड ब्लेजर्स और सूट डिटेलिंग का फैशन भी छाया रहा। मेटैलिक एक्सेंट और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी के साथ इनकी बाजारों में खूब डिमांड रहीं। वाइन, एमराल्ड ग्रीन और ब्लैक को रिसेप्शन और नाइट फंक्शन सराहा गया।
5. पारंपरिक धोती-कुर्ता विद ट्विस्ट
पूजा या हल्दी फंक्शन में पारंपरिक धोती-कुर्ता का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। इसको मॉडर्न टच देने के लिए शॉर्ट जैकेट्स के साथ इस साल नया ट्रेंड आया। धोती में चेक प्रिंट्स और कुर्ते में कढ़ाई एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन रहा।
6. प्रिंटेड सूट्स और को-ऑर्ड्स
अनोखे प्रिंट्स जैसे ट्रॉपिकल, ज्योमेट्रिक और ऐब्स्ट्रैक्ट में ब्राइट और पॉप कलर में काफी डिमांड में रहे। कॉकटेल और बैचलर पार्टी में बॉइज को इनको पहनें हुए सबसे ज्यादा देखा गया।
7. केप स्टाइल शेरवानी
मेन वेडिंग डे के लिए हमेशा से ट्रेंड में रही शेरवानी के साथ इसबार एम्बेलिश्ड केप का फैशन छाया रहा। शोल्डर पर मोती या मिरर वर्क की डिटेलिंग देखने को मिली। न्यूड टोन, गोल्ड और डीप रेड कलर 2024 के लिए परफेक्ट हाइलाइट रहे।
Bestie के देवर को दिखाएं तेवर! संगीत में चुनें Cut Sleeve Pearl Blouse