सार
Kanya Pujan Gift Idea: नवरात्रि में अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन किया जाता है। छोटी-छोटी बच्चियों को प्रसाद खिलाने के बाद उन्हें गिफ्ट व्रतधारी देते हैं। तो चलिए बताते हैं इस नवरात्रि (Navratri 2023) को क्या-क्या गिफ्ट दे सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क. पूरे भारत में नवरात्रि (Navratri 2023) की धूम है। हर तरफ मां दुर्गा के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है। महाअष्टमी और महानवमी को माता की उपासना में लगे भक्त कन्या का पूजन करते हैं। इस दिन बच्चियों को मां का स्वरूप मानकर पूजा अर्चना और प्रसाद खिलाया जाता है। काले चने, हलवा और पूड़ी उन्हें खिलाया जाता है। इसके बाद उन्हें गिफ्ट दिया जाता है। अगर बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपका व्रत सफल रहा। क्योंकि कहा जाता है कि माता रानी इन बच्चियों के रूप में आपके घर आशीर्वाद देने आती हैं। तो चलिए बताते हैं 7 ऐसे गिफ्ट जिन्हें आप बच्चियों को देकर खुश कर सकते हैं।
लाल रंग की ड्रेस: कन्या पूजन के दौरान बच्चियों को लाल रंग का कपड़ा देना चाहिए। यह रंग समृद्धि का प्रतीक माना गया है। इस रंग के कपड़े देने से मंगल मजबूत होता है। आप अगर समृद्ध हैं तो बच्चियों को लाल रंग के आउटफिट दें । अगर सक्षम नहीं है तो फिर लाल रंग की चुनरी दें सकते हैं।
श्रृंगार का सामान:लाल रंग की चूड़ी के साथ श्रृंगार के सामान भी बच्चियों को दे सकते हैं। यकीन मानिए श्रृंगार के सामान देखकर बच्चियां खुशी के मारे फूले नहीं समाएंगी।
स्टेशनरी किट:कन्या पूजा के बाद आप बच्चियों को स्टेशनरी किट जिसमें पेंसिल, रबर,कलर, पेन, कॉपी समेत पढ़ाई से जुड़ी सामग्री हो उसे दें। आप खुद दुकान पर जाकर स्टेशनरी किट को कस्टमाइज कर सकते हैं।
खिलौने: छोटी-छोटी बच्चियों को खिलौने बहुत पसंद होते है। खासकर बार्बी डॉल और किचन सेट। आप इसे भी गिफ्ट के रूप में उन्हें दे सकते हैं। आपको ढेरों आशीर्वाद देकर जाएंगी।
हेयर एक्सेसरीज: छोटी बच्चियों के बालों में लगाने के लिए बहुत सारे हेयर एक्सेसरीज आते हैं। उनके बालों में वो काफी जंचते हैं। तो आप गिफ्ट में इस ऑप्शन को भी शामिल कर सकते हैं।
फूड आइटम: कन्या पूजन के बाद आप बच्चियों को फल में केला, नारियल दें। इसके अलावा आप चॉकलेट, बिस्कुट दे सकते हैं।
आउटडोर गेम किट: आप बच्चियों को गिफ्ट में फुटबॉल,बैट-बॉल, कूदने वाली रस्सी देकर भी उन्हें आउडोर खेलन के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इन तमाम तरह के गिफ्ट को देखकर यकीनन वो खुश होंगी और आपका व्रत सफल हो जाएगा।
और पढ़ें:
Navratri Day-6: इस रंग की एथनिक ड्रेस पहनकर मां कात्यायनी की करें पूजा