Navratri 2025 Boho Bindi: नवरात्रि के मौके पर अगर आप भी बोहो लुक अपनाना चाहती हैं, तो हम आपको बताते हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी बिंदी डिजाइन जिन्हें आप अपने माथे पर लगा सकती हैं।

Trendy Boho Style Bindi Design: 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है, इस दौरान जगह-जगह पर डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन किया जाता है। गरबा नाइट में महिलाएं गुजराती या बोहो स्टाइल लुक अपनाती हैं, जिसमें घेरदार मिरर और थ्रेड वर्क किए हुए लहंगे पहनती हैं। उसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और ब्लैक कलर को हाईलाइट करते हुए मेकअप और आईशैडो में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप सिंपल सी बिंदी को एलीवेट करके बोहो स्टाइल लुक अपनाना चाहती हैं, तो ये वीडियो देखें जिसमें कई सारी बिंदियों की डिजाइन दी हुई है।

नवरात्रि पर लगाएं बोहो स्टाइल बिंदी

इंस्टाग्राम पर shivani_fdgt नाम से बने पेज पर नवरात्रि इंस्पायर्ड बिंदी का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि आप अपनी सिंपल सी गोल बिंदी पर ब्लैक कलर के स्केच पेन या कलर से किस तरीके के ढेरों वैरायटी की बिंदी अलग-अलग दिन लगा सकती हैं...

View post on Instagram

1. राउंड ग्रीन कलर की बिंदी के नीचे क्रॉस पैटर्न बनाकर ऊपर और नीचे दो डॉट बनाएं और बोहो स्टाइल बिंदी लुक को पूरा करें।

2. ड्रेस से मैच करती हुई पर्पल राउंड शेप बिंदी लगाकर आप इसके नीचे दो और ऊपर दो डॉट लगाकर सिंपल बट क्यूट सी बिंदी भी अपने माथे पर लगा सकती हैं।

और पढे़ं- नवरात्र स्पेशल: फैशन ट्रेंड, हेयर स्टाइल, मेकअप और शॉपिंग...सबकुछ मिलेगा यहां पर

3. येलो कलर की राउंड बिंदी लगाकर आप ऊपर दो डॉट लगाएं। नीचे दो होरिजेंटल लाइन बनाकर एक डॉट इसके नीचे लगाएं।

4. नियॉन ग्रीन कलर की राउंड शेप बिंदी के नीचे आप ब्लैक कलर के आई लाइनर या स्केच पेन से वी शेप बनाएं और इसके नीचे एक डॉट लगाकर बिंदी लुक को पूरा करें।

5. ब्लू राउंड कॉलर की बिंदी के नीचे आप ब्लैक कलर के स्केच पेन या आईलाइनर से हाफ सर्कल बनाएं। एक होरिजेंटल लाइन नीचे करें और एक डॉट लगाकर ट्रेंडी बिंदी लगाएं।

6. छोटी सी ग्रीन बिंदी के ऊपर तीन ब्लैक डॉट बनाएं, नीचे दो लाइन ड्रॉ करके एक डॉट बनाकर बिंदी लुक को पूरा करें।

7. अगर आपका माथा चौड़ा है, तो आप दो ऑरेंज कलर की बिंदी ऊपर नीचे लगाएं। इसके बीच में एक वी शेप बनाएं, दो लाइन बनाएं और नीचे और ऊपर डॉट लगाकर बिंदी को पूरा करें।

8. पर्पल या बैंगनी कलर की राउंड बिंदी के आजू-बाजू आप ब्लैक कलर के डॉट लगाकर भी सिंपल बट क्यूट सी बिंदी नवरात्रि में लगा सकती हैं। राउंड फेस पर ये बिंदी बहुत ही खूबसूरत लगेगी।

ये भी पढे़ं- महिलाएं माथे के बीच में क्यों लगाती हैं बिंदी? जानें रहस्य

9. सूरज की किरणों से इंस्पायर्ड इस तरह की बिंदी भी आप माथे पर सजा सकती हैं। ब्लू कलर या येलो कलर की राउंड बिंदी लगाए। इसके आजू-बाजू सूरज की किरणों जैसी ब्लैक धारियां बनाएं।

तो अगर नवरात्रि में आप भी बोहो स्टाइल अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह की बिंदी अपने माथे पर सजा सकती है और एकदम डिफरेंट लुक खुद को दे सकती हैं।