सार

हम अपने बालों के केयर के लिए हजारों खर्च करते हैं। कई तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन घर में कई ऐसी चीजें हैं जो आपके बालों को काला और घना कर सकता है। जिसमें एक भिंडी भी है। आइए जानते हैं कैसे इसका इस्तेमाल करना है।

लाइफस्टाइल डेस्क. खराब लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण की वजह से बालों की तबीयत खराब होती जा रही है। बाल झड़ने और सफेद होने से लोग परेशान हैं। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए बाजार में महंगे-महंगे प्रोडक्ट उतारे जा रहे हैं जिसे लोग खरीदने को मजबूर है। लेकिन घर में ऐसी कई चीजें मौजूद होती है जिसका इस्तेमाल करके आप घने और काले बाल पा सकते हैं। इसी में एक चीज है भिंडी। जी हां, भिंडी से हम हेयर जेल बना सकते हैं जो नेचुरली आपके बालों को कंडीशनर करेगा।

भिंडी में मिलने वाला पोषक तत्व 

भिंडी का जैल (Okra Gel) विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन के समेत मैग्नीशियम, पौटेशियम और जिंक जैसे खनिजों से भरपूर होता है। इससे हेयर फॉलिकल्स को फायदा मिलता है और हेयर ग्रोथ बेहतर तरह से हो पाती है। इसमें पाया जाने वाला एंटी-ऑक्सीडेंट बालों को डैमेज होने से बचाता है। फ्री रेडिकल्स को दूर करके बालों में ग्रोथ लाता है। भिंडी का जेल कैसे बनाना है इसका तरीका इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर जोनाथन मोनारो ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। आइए जानते हैं उन्होंने जादुई जेल कैसे तैयार किया है।

ऐसे बनाएं भिंडी का कंडीशनर

15 भिंडी को पहले जोनाथन ने पतले-पतले शेप में काट लिया है। फिर कटी हुई भिंडी में 2 कप पानी मिलाकर धीमी आंच पर अच्छी तरह उबाल लिया है। बीच-बीच में भिंडी चलाते रहैं। आप चाहे तो इसमें फ्रेश रोजमेरी भी डाल सकते हैं। फिर पानी गाढ़ा होने लगेगा और जेल में बदल जाएगा। फिर आंच को बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। इसके बाद मलमल के कपड़े में भिंडी डालकर पोटली बनाकर निचोड़ लें। बर्तन में एक दमदम लसलसा जेल गिरने लगेगा। इसे इक्ट्ठा करके बोतल में डाल लें। यह इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो गया।

 

View post on Instagram
 

 

एक हफ्ते तक कर सकते हैं स्टोर

इसे एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर करके रखा जा सकता है। शैंपू के बाद भिंडी के जेल को बालों में अच्छी तरह लगाएं। 10 मिनट बाद धो दें। इसके लगाने से बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। बाल मुलायम और घने होते हैं। बाल में एक अलग तरह की शाइन नजर आती है। इसका इस्तेमाल आप चेहरे पर भी कर सकते हैं। विटामिन सी से भरपूर होने के चलते यह जैल कोलाजन सिंथेसिस में मददगार है और स्किन को एंटी-एजिंग गुण देता है। स्किन सॉफ्ट होता है।

और पढ़ें:

56 में भी पर्सनालिटी लगेगी 36 की, जब कैरी करेंगी जूही चावला सी 9 सूट

गर्मी में ऑफिस में लगेंगी क्लासिक गर्ल, पहनें 8 सेलेब्स की कॉटन साड़ी