करवाचौथ: जब चांद से होती है रोशनी की बारिश, आसमान से बरसता है अमृत। चौथ माता देती हैं सुहागिन होने का वारदान। निर्जल व्रत रखकर सुहागिनें करती हैं अपने पति की लंबी आयु की कामना। लेकिन व्रत के साथ साथ इस दिन के लिए जरूरी हो उत्साह, उमंग, सजना सवंरना और पकवान बनाना।