Aaditi Pohankar Latest Saree Design: एक्ट्रेस आदिति पोंहकर के लेटेस्ट डिजाइन साड़ी से फैशन इंस्पिरेशन लें। ब्लैक, ग्रे फ्लोरल, गोल्डन और साटन चेक बोर्ड डिजाइन साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनकर किसी भी फंक्शन में खास दिख सकती हैं।
वेब सीरीज आश्रम की पम्मी तो आपको जरूर याद होगी? पम्मी के स्लिम फिगर में उनका एथनिक लुक जबरदस्त लगता है। अगर आप एक्ट्रेस आदिति पोंहकर के फैंसी साड़ियों के लुक को रीक्रिएट किया जाए, तो किसी भी फंक्शन में खास दिखा जा सकता है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस आदिति के लेटेस्ट साड़ी फैशन के बारे में।
चेक बोर्ड डिजाइन साड़ी
ब्लैक और व्हाइट बॉक्स की साड़ी डिजाइन को चेक बोर्ड साड़ी के नाम से जाना जाता है। अब तक आपने जॉर्जेट या शिफॉन की ऐसी चेक बॉक्स वाली साड़ी देखी होगी। लेकिन अदिति ने साटन फैब्रिक में बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी है। साड़ी की खासियत इसमें किया गया महीन वर्क है। बॉर्डर को सिल्वर गोटा पट्टी से सजाया गया है, जो कि दिखने में काफी हैवी लुक दे रहा है। आप ऐसी साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहनकर बेहद खास दिख सकती है।
गोल्डन एंब्रॉयडरी साड़ी
गोल्डन कलर की साड़ियां किसी भी कॉम्प्लेक्शन में पहनी जा सकती हैं। ऐसी साड़ियों में हल्के से लगाकर हैवी वर्क तक आपको मिल जाएगा। एक्ट्रेस ने कम वर्क की गोल्डन साड़ी पहनी है, जिसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। आप ऐसी साड़ी के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें और सबसे अलग दिखें।
और पढ़ें: 5 गज की साड़ी बांध नहीं पातीं? नई जेनरेशन चुनें रेडी टू वियर साड़ियां
स्लेटी फ्लोरल साड़ी डिजाइन
आपको वार्डरोब में ब्लैक और स्लेटी कलर की साड़ी जरूर रखनी चाहिए। ग्रे कलर की फ्लोरल साड़ी में कलरफुल फ्लावर बेहद सुंदर दिखते हैं। ऐसी साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनकर अदाएं बिखेरे। आपको हल्के फैब्रिक की साड़ी ज्यादा महंगी भी नहीं पड़ेगी और कम दम में ही आपका एक्ट्रेस वाला लुक पूरा हो जाएगा।
और पढ़ें: टेलर भैया रह जाएंगे दंग ! सिलवाएं राधिका मर्चेंट से 7 ब्लाउज
