सार

श्राद्ध पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। इस लेख में जानें एक ऐसे अचूक उपाय के बारे में जो आपके घर में सुख, समृद्धि और धन-धान्य ला सकता है।

कल यानी 18 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो गया है, यह पक्ष खास हमारे पितरों को समर्पित है। अश्विन मास के प्रारंभ के साथ यह पक्ष शुरू होता है। इस खास समय में लोग अपने मृत पूर्वजों को पानी देते हैं, पिंड दान करते हैं और अन्य दान-पुण्य कर पितरों की कृपा पाते हैं। श्राद्ध पक्ष चल रहा है और इस दौरान किया गया यह एक उपाय आपके पितरों को तृप्त कर सकता है। पितरों की तृप्ति और उनके आशीर्वाद एवं पितृ दोष से मुक्ति के लिए लोग न जानें कितनी पूजा, पाठ, अनुष्ठान, जप और वैदिक कार्य करते हैं, लेकिन हालही में पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने एक अचूक उपाय बताया है, जिससे हम इस पितृ पक्ष में कर कर अपने पितरों की कृपा पा सकते हैं और अपने जीवन में सुख, समृद्धि एवं धन-धान्य पा सकते हैं।

श्राद्ध पक्ष में करें ये अचूक उपाय

उपाय के लिए सामग्री

  • एक रोटी
  • गुड़ का टुकड़ा
  • गुड़ न हो तो एक से दो चम्मच शक्कर
  • चावल एक से दो चम्मच
  • खीर ( ऑप्शनल अगर चावल न हो तो)

इसे भी पढ़ें: तुलसी में दीप कब न जलाएं

उपाय करने की विधि

View post on Instagram
 

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने कथा के दौरान धन-धान्य और घर में सुख-समृद्धि को बढ़ाने के लिए एक सरल उपाय बताया है। इस विधि को आप श्राद्ध पक्ष के किसी भी दिन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक रोटी लेना है और उस रोटी में थोड़ा सा गुड़ या शक्कर और चावल डालें, यदि आपके पास चावल की खीर है, तो वह और भी अच्छा है। चावल की खीर न होने पर आप थोड़ा चावल का इस्तेमाल करें और इस रोटी को अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर श्राद्ध पक्ष के किसी भी दिन गौ माता को वृषाकपि या विष कपि नाम लेकर रोटी खिलाते हैं, तो इससे आपके घर में कभी धन धान्य और संपदा की कमी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: कैसे हुई बेलपत्र की उत्पत्ति?, मां पार्वती से है खास संबंध

यह अचूक उपाय खास पितृ पक्ष में आपके पितरों के लिए है, इस उपाय से आप उन्हें तृप्त कर अपने घर में कभी संपदा की कमी नहीं होने दे सकते। बता दें कि विष कपि या वृषाकपि भगवान शंकर का एक नाम है, जिसे लेकर आपको गौ माता को रोटी खिलाना है।