- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Priyanka Chahar करती हैं कपड़ों और स्टाइल की चोरी ,एक्स-फ्लैटमेट ने खोली 'पोल'
Priyanka Chahar करती हैं कपड़ों और स्टाइल की चोरी ,एक्स-फ्लैटमेट ने खोली 'पोल'
- FB
- TW
- Linkdin
फेमस डिजाइनर इशिता (Ishita) जो प्रियंका चाहर (Priyanka Chahar Choudhary) की फ्लैटमेट रह चुकी हैं ने आरोप लगया है कि अदाकारा ने उनके ब्रांडेड कपड़े चुराए और उनका स्टाइल भी कॉपी किया।इतना ही नहीं उन्होंने ऑनलाइन परेशान करने के लिए पीआर हथकंडों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।
विदेश में बस चुकी इशिता और प्रियंका चाहर के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस ने बेज रफ़ल लहंगा पहने हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। इशिता ने जब यह देखा तो दावा किया कि यह लहंगा उन्होंने बनाया है और इसेअपनी फैशन लाइन के लिए डिज़ाइन किया था।
इशिता ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके के यह आरोप लगाया। हालांकि कुछ ट्वीट को उन्होंने बाद में डिलिट कर दिया। एक डिलिट किए गए ट्वीट में डिजाइनर ने दावा किया कि प्रियंका चाहर चौधरी ने उनके 30K पाउंड (30,67,011 रुपये) के कपड़े चुराए। उनके ट्वीट में लिखा था, “एक मानसिक पीआर टीम के साथ जुनूनी महिला जो दूसरों को परेशान करना बंद नहीं कर सकती। सिर्फ लोगों को प्रभावित करने के लिए पूरी शख्सियत का नाटक किया। वह सोचती है कि मेरी तरह दिखने की कोशिश करके और मेरे क्लोन की तरह कपड़े पहनकर वह उस व्यक्ति में बदल सकती है जो मैं हूं। हा! शायद एक अरब पुनर्जन्म के बाद। मेरे कपड़े 30 हजार पाउंड से ज्यादा के लिए चुराए, मैंने कुछ नहीं कहा।
इसके अलावा भी इशिता ने कई बात लिखी। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'वैसे मांग लेती तो में दे देती। बिना पूछे ही लेना और भागना ही चोरी करना है। लेकिन पीआर करना अच्छी बात नहीं है। खुद लड़ो इसे और खुद के लड़ाई पे पीआर करो। मुझे इस प्रकार के किसानों के साथ जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।'
इसके अलावा इशिता ने जब मैं वापस इंडिया लौटूंगी तो प्रियंका चाहर के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी।
बता दें कि बिग बॉस में आने के बाद प्रियंका चाहर एक पॉपुलर चेहरा बन गई हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फैशन सेंस और आउटफिट की जमकर तारीफ होती है।
और पढ़ें:
ग्लो के लिए लगाती हैं चेहरे पर बर्फ तो रुक जाइए, जान लें इसके 5 नुकसान
धूप से बचने के लिए पहनते हैं Sunglasses, तो इससे पहले जान लें इसके नुकसान