TV Actress Saree Designs: अगर आपके भी घर में देवर या ननद की शादी होने जा रही है, और लेटेस्ट साड़ी डिजाइंस की तलाश में हैं। तो रश्मि देसाई और हिना खान के साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां पर उनके कुछ साड़ी डिजाइंस दिखा रहे हैं।
Hina Khan Vs Rashmi Desai Saree Fashion: रश्मि देसाई और हिना खान बेहतरीन अदाकारा हैं। कई टीवी सीरियल्स में दोनों नजर आ चुकी हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनका फैशन भी बहुत शानदार है, खासकर जब वो साड़ी पहनती हैं तो। हाल ही में दोनों अदाकाराओं ने साड़ी में अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। तो चलिए दिखाते हैं दोनों के 4 साड़ी डिजाइंस और ब्लाउज डिजाइंस ,जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

रश्मि देसाई ने ऑरेंज गोटा-पट्टी साड़ी में बिखेरा जलवा
रश्मि देसाई ऑरेंज शिफॉन साड़ी में बहुत ही गॉर्जियस लगी। साड़ी के बॉर्डर पर गोटा-पट्टी की डिटेलिंग दी गई थी। अदाकारा ने इसके साथ ही मैचिंग स्वीटहार्ट शेप वाला ब्लाउज पहना था। ब्लाउज पर भी गोटा-पट्टी ऐड किया गया था। गले में पर्ल चोकर, मांग टीका उनके लुक को वेडिंग फ्रेंडली बना रहे थे। ग्रीन चूड़ियों के साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट करने की कोशिश की है। वेडिंग फंक्शन या रिसेप्शन में आप ‘कटरन’ एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं।
ड्यूल शेड्स टिशू साड़ी में रश्मि देसाई
देवर की बारात में आप रश्मि की तरह ड्यूल शेड्स टिशू साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ग्लॉसी साड़ी पर बूटी प्रिंट दिया गया है। एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्रालेट ब्लाउज, चोकर और कंगन जोड़ा है। बालों में चोटी लुक को और भी इंहेंस कर रही है।

व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी में हिना का क्लासिक लुक
व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी में हिना खान रॉयल लुक दे रही हैं। साड़ी पर गोल्डन जरी का सुंदर काम किया गया है। बॉर्डर पर मैरुन टच दिया गया है। अदाकारा ने साड़ी के साथ येलो ब्लाउज पहना है। बालों में बन बनाकर गजरा लगाया है। वेडिंग या किसी इवेंट में शामिल होने के लिए आप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम के लुक को कॉपी कर सकती हैं।
और पढ़ें: Peacock Earrings: पीकॉक इयरिंग्स के फैंसी डिजाइंस, 500 के अंदर खरीद पाएं निखार

रेड गोटा-पट्टी साड़ी में हिना खान
रेड कलर की शिफॉन साड़ी की खूबसूरती बॉर्डर पर गोटा-पट्टी की डिटेलिंग बढ़ा रही है। हिना के इस साड़ी लुक की जान ब्लाउज भी है। हैवी एंब्रॉयडरी से सजे वी नेक ब्लाउज में वो कहर ढाह रही हैं। देवर या ननद की शादी में भाभी साहिबा इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: स्लीवलेस से नहीं है परहेज, तो मॉम ट्राई करें काजोल से 7 ब्लाउज डिजाइंस
