Samanth Ruth Prabhu Saree: साउथ की अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार फिर से साड़ी में जलवे बिखरे। उनकी ब्लू सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी लुक वायरल हो रही है। 32,500 रुपए की साड़ी वो कहर ढाहती नजर आईं।
Samanth Ruth Prabhu Fashion: साड़ी जब तन पर लिपट जाती है, तो महिलाओं के खूबसूरती एक अलग ही लेवल पर पहुंच जाती है। साड़ी का ग्रेस कभी आउटडेटेड नहीं होता है, यह बात साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु ने भी साबित किया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं। वो बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं।
ब्लू सिल्क ऑर्गेंजा साडी़ में सामंथा
एक्टिंग की दुनिया में परचम लहराने वाली सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपने साड़ी लुक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। तस्वीरों में वो मिडनाइट-ब्लू सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आ रही हैं। Eka Serica की इस साड़ी की कीमत 32,500 रुपए है। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जिसकी कीमत 12,500 रुपए है। शियरी साड़ी और स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज में वो अदाएं बिखेरती दिख रही हैं।
साड़ी की खासियत
अदाकारा का पूरा लुक वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। गहरे ब्लू रंग की यह साड़ी गोल्ड थ्रेड वर्क से सजी हुई है, जो इसे क्लासिक के साथ-साथ रॉयल टच भी देती है। इसकी गॉसमर टेक्सचर और सटल एम्बेलिशमेंट्स इसे सुपर लग्जरी लुक देते हैं।
ब्लाउज पर अटकी नजर
ब्लाउज की बात करें तो यह लुक को एक बोल्ड और सेंसुअल फिनिश देता है। ब्लाउ का शीयर पैनल डिटेलिंग और मेटैलिक थ्रेड की बारीक लाइनें इसे स्ट्रक्चर्ड और रिफाइंड बनाती हैं। डीप नेकलाइन वाले इस ब्लाउज ने पूरे लुक को कम्प्लीट कर दिया है।
और पढ़ें: ब्लैक की हैं ऑब्सेस्ड, तो ट्राई करें अदिति राव हैदरी सी 7 काली ड्रेस
साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्वेलरी डिजाइन
सामंथा ने अपने इस रॉयल लुक को पर्ल, कुंदन और सैफायर से सजे चोकर सेट के साथ पेयर किया है। एक हाथ में उन्होंने स्टेटमेंट बैंगल्स पहनी हैं, जो उनके एलीगेंस को और बढ़ा रही हैं। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने स्लीक्ड-बैक बन बनाया है, जिसके साथ चेहरे के पास हल्के स्ट्रैंड्स उनके विंटेज चार्म को निखार रहे हैं।

2.35 लाख की साड़ी पहनीं
हाल ही में, एक्ट्रेस Telugu Association of North America (TANA) कन्वेंशन में भी पहुंचीं, जहां उन्होंने डिजाइनर Kresha Bajaj की रस्ट कलर की साड़ी में सबका ध्यान खींचा। यह साड़ी उनके एलीगेंट और आर्ट-फॉरवर्ड स्टाइल को और भी उभार रही थी। Aubernelle Saree Set नाम का यह आउटफिट 2.35 लाख रुपए की कीमत के साथ आता है। क्रेशा बजाज के रेडी-टू-वियर कलेक्शन की यह साड़ी इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट के साथ डिजाइन की गई है। इसका हर डिटेल और फिनिशिंग वाकई इसे एक क्लासिक कूचर क्रिएशन बनाती है।
इसे भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी सी 7 साड़ी, डेली वियर से लेकर खास मौके के लिए हैं परफेक्ट
