Sargun Mehta fancy blouse design: सिल्वर साड़ी के साथ ऑफ-शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज से लेकर प्लेन साड़ी पर स्लीवलेस डीप वी-नेक डिजाइन तक—जानें कैसे सरगुन मेहता के ब्लाउज लुक को रीक्रिएट करें।
बेस्ट फ्रेंड की शादी में जाना है, तो साड़ी या लहंगे के साथ सिंपल ब्लाउज तो बिल्कुल नहीं पहन सकती। अगर आपको पक्की दोस्त की शादी में फैशनेबल दिखना है, तो फैंसी डिजाइन भी पहनना बेहद जरूरी है। आप एक्ट्रेस सरगुन मेहता की अलमारी से कुछ ब्लाउज डिजाइन लुक को रीक्रिएट कर शादी में सुंदर दिख सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन से लेकर यू नेकलाइन तक के ब्लाउज सरगुन मेहता की चॉइस हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ब्लाउज डिजाइन के बारे में।
सीक्वेन वर्क स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
शगुन मेहता ने मैजेंटा पिंक कलर के लहंगे के साथ सीक्वेन वर्क वाला गोल्डन ब्लाउज वेयर किया है, जो कि उनके लहंगे के साथ परफेक्ट मैच हो रहा है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन में आपको स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनने चाहिए, जो कि दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। आप भी लहंगे के साथ सिंपल ब्लाउज पहनने के बजाय ऐसे ब्लाउज डिजाइन तैयार कराएं।
ऑफ शोल्डर सिल्वर ब्लाउज
सिर्फ कंट्रास्ट ही नहीं, मैचिंग ब्लाउज का फैशन भी इन दिनों बरकरार है। अगर आपने सिल्वर कलर की साड़ी पहनी है, तो उसके साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज में फिगर को एक्सप्लोर करने में मदद मिलती है और यह दिखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं। साथ में मैचिंग चोकर पहन कर अपने ओवरऑल लुक को खूबसूरत बनाएं।
और पढ़ें: Shilpa Shetty सी साड़ी डिजाइंस, ससुराल में देगी कंफर्ट+फैब लुक
प्लेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज
आर प्लेन साड़ी को स्लीवलेस डीप वीनेक ब्लाउज के साथ पेयर करके देखें। ये देखने में काफी सुंदर लगेंगे और आपको सबसे अलग दिखाएंगे। लेकिन आपको पार्टी लुक के लिए साथ में फंकी ज्वेलरी भी पहननी पड़ेगी।
और पढ़ें: ब्राइडल ग्रेस देंगी कशीदाकारी साड़ी, 1st पूजा से रिसेप्शन तक पहनें
