Kitchen Cleaning Tips: 2025 साल खत्म होने की ओर है। ऐसे में यहां देखें उन 8 मोस्ट वायरल किचन हैक्स की लिस्ट, जिन्होंने सफाई से जुड़े काम को आसान बनाया और चुटकियों में जिद्दी से जिद्दी दाग हटाने में मदद की।
Viral Kitchen Hacks: 2025 सच में सोशल मीडिया का साल रहा। बच्चों की पढ़ाई से लेकर खाना बनाने और यहां तक किचन क्लीनिंग के लिए इंटरनेट, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सबसे ज्यादा सवाल सर्च किए। हर वर्ष कुछ न कुछ ऐसा जरूर ट्रेंड होता है, जो काम आसान करने के साथ लाइफ को भी ईजी बनाता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब सफाई के लिए वायरल हुईं हैक्स ने सभी का दिल जीत लिया। ऐसे में जानिए उन 10 वायरल क्लीनिंग हैक्स की लिस्ट, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा।
जली हुई कहाड़ी साफ कैसे करें ?
2025 में जली हुई कहाड़ी या काले तवा को साफ करने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया। इसके लिए बेकिंग सोडा और नींबू सबसे अच्छे साबित हुए। सबसे पहले जली जगह पर सोडा डाल और नींबू निचोड़े और थोड़ा सा गरम पानी डालकर रगड़ दें। इससे 2-3 मिनट में कड़ाही चमकदार लगने लगती है।
टाइल्स से तेल के दाग कैसे हटाएं ?
खाना बनाते वक्त अक्सर दीवार पर लगे टाइल्स सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। इन्हें क्लीन करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा पसंद किया गया, जोकि 10 मिनट में दाग हटा देता है।
ये भी पढ़ें- 10 लाख के बर्गर से गोल्ड टॉपिंग पिज्जा तक, 2025 में ये रहे मोस्ट एक्सपेंसिव फूड्स
सिंक कैसे साफ करें ?

किचन सिंक क्लीन करने के लिए सिरका और नमक एक साथ खूब इस्तेमाल किया गया। ये दाग हटाने के साथ तुरंत शाइन देता है।
10 मिनट किचन क्लीनिंग रूटीन
बिजी लाइफस्टाइल के बीच 10 मिनट किचन क्लीनिंग रूटीन भी खूब वायरल हुई। अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- बच्चा हुआ खाना डब्बों में भरकर रखें
- गैस काउंटर को कपड़े से साफ करें
- फिर गीले कपड़े से वाइप कर दें
- 2 मिनट में झाड़ी या वैक्यूम करें
- पानी डालकर बर्तन सिंक में रख दें
फ्रिज की बदबू कैसे हटाएं?
इस साल फ्रिज की गंधदार बदबू ने लोगों को परेशान कर दिया। इससे बचने के लिए काफी और बेकिंग सोडा को एक साथ मिलाकर फ्रिज में रख दें। ये बदबू खत्म करने के साथ फ्रेशनेस देता है।
ये भी पढ़ें- नहीं है सब्जी बनाने का मन, सर्दियों में ट्राई करें ये तीन चटनी रेसिपी
कटिंग बोर्ड क्लीनिंग
सब्जी काटने के लिए अब ज्यादातर घरों में लकड़ी के चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल होता है। इसे पानी से क्लीन करना काफी नहीं है। आप नमक और नींबू से को मिलाकर रगड़े, ये सारे दाग हटाता है। 2025 में इसे भी खूब पसंद किया गया।
चाय के दाग कैसे छुड़ाएं?
चाय बनाते वक्त अक्सर कुछ बूंद गिर ही जाती हैं। इसे साफ न किया जाते तो जिद्दी दाग पड़ जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए 2025 में बेकिंग सोडा में पानी और सिरका मिलाकर क्लीनिंग वायरल हुई।
लाल चीटियां घर से कैसे भगाएं ?
गर्मी के मौसम में लाल चीटियां आम होती हैं। इनसे बचने के लिए 2025 में लौंग और तेज पत्ता का खूब इस्तेमाल किया।
