सार
लाइफस्टाइल डेस्क. दुर्गा पूजा, करवा चौथ, दिवाली और छठ पूजा अक्टूबर-नवंबर में कई फेस्टिवल आपको साड़ी पहनने का मौका देती हैं। पर्व त्योहार में सिल्क की साड़ी पहनकर एक क्लासिक और रॉयल लुक आ पा सकती हैं। बॉलीवुड अदाकारा भाग्यश्री सिल्क की साड़ी में बहुत ही सुंदर लगती हैं। वो इस साड़ी को ट्रेडिशनल अंदाज में पहनती हैं लेकिन कुछ चीजें करके इसे मॉर्डन टच देती हैं। हम आपको यहां पर उनके कुछ साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिसे देखकर आप भी उनकी तरह खुद को तैयार कर सकती हैं।
बेल्ट के साथ मॉडर्न टच दें
सिल्क साड़ी के साथ बेल्ट पहनने से आपका लुक काफी मॉडर्न और स्टाइलिश लगता है। आप एक साधारण या एम्ब्रॉयडरी वाली बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपकी साड़ी को अच्छे से फिट करेगी और आपको ट्रेंडी दिखाएगी।
हैवी जूलरी साड़ी के साथ जोड़ें
सिल्क साड़ी के साथ पारंपरिक जूलरी जैसे कुंदन, पोल्की या टेंपल जूलरी बहुत अच्छा लगता है। चोकर नेकलेस और झुमके या चांदबाली के साथ साड़ी पहनने से आपका लुक और भी रॉयल और ग्रेसफुल लगेगा। हाथों में चूड़ी या फिर कंगन पहनना ना भूलें।
कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज चुनें
अगर आपकी साड़ी एक रंग की है, तो उसे कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ पेयर करें। यह आपके पूरे लुक में एक अलग चमक लाएगा। अगर साड़ी लाल है, तो गोल्डन या ग्रीन ब्लाउज का चुनाव करें। अगर व्हाइट साड़ी है तो फिर रेड ब्लाउज चुन सकती हैं।
साड़ी के साथ दुपट्टा स्टाइल करें
सिल्क साड़ी के साथ दुपट्टे का इस्तेमाल करके आप उसे डिफरेंट लुक दे सकती हैं। बनारसी दुपट्टा या कांजीवरम के दुपट्टे के साथ साड़ी को स्टाइल करना एक शाही लुक देगा।आप प्लेन दुपट्टा भी जोड़कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
साड़ी पिन अप करें
साड़ी को अच्छी तरह से पिन अप करना आपके लुक को और भी व्यवस्थित और आकर्षक बनाएगा। आप साड़ी को प्लीट करके उसे पिन कर सकती हैं, जिससे वह आसानी से संभल जाएगी और आपका लुक निखर कर आएगा। इसके साथ आप साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए वेस्टर्न टच ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं, जैसे कि क्रॉप टॉप या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज।
क्लासिक बन हेयरस्टाइल
सिल्क साड़ी के साथ क्लासिक बन (जुड़ा) हेयरस्टाइल बेहद एलीगेंट लगता है। इसमें आप गजरा या फूल जोड़ सकती हैं, जिससे फेस्टिव लुक को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। अपनी सिल्क साड़ी को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप ब्रोच या साड़ी चेन का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह छोटी-छोटी एसेसरीज़ आपके लुक को अधिक आकर्षक बनाएंगी।
मिनिमल मेकअप लेकिन फोकस्ड
सिल्क साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप करें, लेकिन एक फीचर पर फोकस करें, जैसे कि बोल्ड लिप्स या स्मोकी आइज़। इससे आपकी साड़ी और जूलरी के साथ आपका लुक बैलेंस्ड और सॉफिस्टिकेटेड लगेगा। भाग्यश्री के मेकअप को देखकर आप अंदाजा लगा सकती हैं।
फुटवियर का सही चुनाव
साड़ी के साथ सैंडल या हील्स पहनें। मोजरी या कोल्हापुरी चप्पल भी सिल्क साड़ी के साथ बेहद अट्रैक्टिव लगती हैं और एक एथनिक टच देती हैं। इन सभी टिप्स का इस्तेमाल कर आप इस फेस्टिव सीजन में अपनी सिल्क साड़ी को एक नए और शानदार अंदाज़ में स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आप हर फंक्शन में खास दिखेंगी।
और पढ़ें:
44 साल की उम्र में ढाहेंगी कहर, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 7 ब्लाउज
रूठे बलमा का भी दिवाली में धड़केगा दिल! पहनें 8 Latest Strap Kurta Set