सार
दुनिया के सुपर लग्जरी ब्रांड ने कूड़ा फेंकने का बैग बनाया है। जिसकी कीमत सुनकर आप हिल जाएंगे। इसकी कीमत एक दो रुपए या हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क. दुनियाभर में मशहूर लग्जरी फैशन हाउस बलेनसिएज (Balenciaga) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। अलग हटकर चीजें बनाने के लिए मशहूर ब्रांड ने ट्रैश बैग (कचरा बैग) लॉन्च किया है। यूनिक प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी ने जो कूड़ा फेंकने वाला बैग बनाया है उसका दाम होश उड़ाने के लिए काफी है। ये कूड़ा बैग इतना महंगा है कि मीडिय क्लास तो छोड़िए अमीर लोग भी इसे खरीदने में चार बार सोचेंगे। ये भी कहना गलत नहीं होगा कि कुछ लोग कूड़े के बैग को स्टाइल स्टेमेंट बनाकर बैग की तरह इस्तेमाल करने लगें।
जैसे ही यह बैग सोशल मीडिया पर आया वो पूरी दुनिया में फैल गया। 'ट्रैश पाउच' (Trash Pouch) नाम के इस बैंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस बैग की कीमत बताने से पहले बता दें कि बलेनसिएज के फॉल 2022 रेडी-टू-वियर कलेक्शन में इसे पहली दफा दिखाया गया था। कई मॉडल इस कूड़े वाली पन्नी को लेकर रैंप वॉक करते दिखाई दिए थे। अब यह स्टोर में आ चुकी है।
कचरा बैंग की कीमत 1790 डॉलर
अब इस कूड़ा फेंकने वाले पन्नी की कीमत बताते हैं। इसकी कीमत हैं 1790 डॉलर यानी 1.4 लाख रुपए। पढ़कर झटका लगा ना। कूड़ा फेंकने वाली पन्नी की कीमत 1.4 लाख और इसे खरीदेगा कौन। वैसे भाई दुनिया में कई ऐसे सनकी है जो इस कूड़ा फेंकने वाले बैग को खरीदेंगे।
बछड़े के चमड़े से बनाया गया बैग
अब सोच रहे होंगे कि इस पन्नी की खासियत क्या है जिसकी वजह से यह इतना महंगा है। बलेनसिएज ट्रैश बैग बछड़ के चमड़े से बनाया गया है। इसमें चमकदार कोटिंग की गई है। काला, सफेद, पीला और नीले रंग में इसे लॉन्च किया गया है। बैग में इस ब्रांड का लोगो छिपा हुआ है। बैग में ड्रॉस्ट्रिंग होते हैं, जिन्हें टाई तय होने से पहले उन्हें बंद करने के लिए खींचा जा सकता है।
लोग कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट
बता दें कि इससे पहले इस ब्रांड ने 'रबिश बिन' नाम से जूते बनाए थे। जो फटा हुआ देखने में लग रहा था। इसकी कीमत 2 लाख के करीब थे। जूते को लेकर भी खूब मीम बने थे। अब बैग को लेकर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा,'इसमें कचरा फेंकने के लिए पहले मुझे अपना घर गिरवी रखना पड़ेगा।' एक ने लिखा,ये लोग पागल हो गए हैं क्या। पहले तो इसको खरीदने वाले की संपत्ति की जांच होनी चाहिए।' वहीं एक यूजर ने लिखा,'हाई फैशन तो अब मजाक बन गया है...Balenciaga ने 1 लाख 40 हजार रुपए से ज्यादा की कीमत का 'कूड़ा फेंकने का बैग' बनाया है।क्या यह दुनिया वाकई में असली है?'
एक अन्य शख्स ने लिखा कि अगर आप बलेनसिएज के इस बैग की सुंदरता नहीं देख सकते हैं, तो आपको सुंदरता की कदर ही नहीं है।बैग की कीमत मात्र 1 लाख 42 हजार है। कुछ लोग ब्रांड पर गुस्सा निकाल रहे हैं तो कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं।बता दें कि यह लग्जरी ब्रांड भारती बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा है। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने बलेनसिएज के साथ एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
और पढ़ें:
इन कारणों से अफ्रीकी क्षेत्र में औसत आयु 10 साल बढ़ गई, WHO की रिपोर्ट में खुलासा
बेडरूम में पत्नी संग प्यार करते हुए आउट ऑफ कंट्रोल हुआ शख्स, हालत देख डॉक्टर भी हैरान