सार
हॉट और सेक्सी आउटफिट को लेकर एक धारणा है कि वो वहीं लड़कियां पहन सकती हैं जो पतली और दुबली होती हैं। लेकिन एक प्लस साइज इन्फ्लुएंसर ने इस भ्रम को तोड़ दिया है। जब लोग उसे मोटी-मोटी कहने लगे थे तो उसने जवाब में ऐसा आउटफिट पहनना शुरू कर दिया जिसे देखकर लोग चक्कर खाने लगें।
लाइफस्टाइल डेस्क. हर इंसान अपने आप में खूबसूरत होता है। लेकिन कुछ लोग होते हैं जो दूसरे के कद काठी पर कमेंट करने से बाज नहीं आते हैं।एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी काफी ट्रोलिंग की शिकार हुई। उसे लोग मोटी-मोटी कहकर चिढ़ाने लगे थे। वो इससे काफी दुखी होती थी। लेकिन बाद में वो खुश होने का तरीका सीख लिया साथ ही ट्रोलर को इससे जवाब भी दिाय। वो काफी हॉट और सेक्सी ड्रेस पहनने लगी। जिसके बाद आलोचकों का मुंह बंद हो गया और उनके आत्मविश्वास की तारीफ करने लगे।
सैम पेगे (Sam Paige ) प्लस साइज इन्फ्लुएंसर हैं। वो सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करके डालती रहती हैं। बॉडी पॉज़िटिविटी मॉडल सैम पेज अक्सर खुद को बॉडी शेमिंग का शिकार पाती हैं। एक बार उसे बताया गया था कि वो रनवे पर चलने के लिए बहुत मोटी हैं। इतना ही नहीं डिज्नी वर्ल्ड में भी उन्हें अनुचित आउटफिट पहनने के लिए आलोचना की गई थी। उन्हें लोगों ने सिर्फ इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वो मोटी हैं।
हॉट ड्रेस मेरे मूड को कर देता है अच्छा
अपनी नई पोस्ट में, सैम ने प्रशंसकों को बताया कि जब ट्रोल्स उन्हें नीचा दिखाते हैं तो कैसे वह अपना मूड ठीक कर लेती हैं। वो कहती हैं कि शरीर को लेकर अपशब्द सुनने के बाद अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। लेकिन फिर मैंने एक हॉट ड्रेस पहन लिया। क्रॉप टॉप और स्ट्रैपी मिनी स्कर्ट में ब्लैक आउटफिट पहने सैम ने "आई एम अ बीस्ट, दे मस्ट बीन ट्रिपिन' टू लेट मी ऑफ द लीश" गाने के बोल पर लिप-सिंक किया।
लोग महिला के आत्मविश्वा की कर रहे हैं तारीफ
उनका यह वीडियो देखकर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। उनके पॉजिटिव एनर्जी से लोग प्रभावित हैं। एक यूजर ने लिखा,'आप हमें प्लस साइज बैड क्वीन देती हैं। आप बहुत खूबसूरत हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा,'ओह माय गॉड गर्ल हां मुझे वह सब चाहिए, शायद यह मुझे वह धक्का दे जो मुझे एक नए आत्मविश्वास के स्तर तक पहुंचने की जरूरत है।'
कुछ लोगों ने सैम से पूछा कि उन्हें अपने कपड़े कहां से मिले, जबकि एक अन्य दर्शक ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा,'आत्मविश्वास हमेशा वापस आता है, आप जानते हैं कि आप आश्चर्यजनक दिखती हैं!'एक युवा महिला ने लिखा, 'काश मेरे पास आपके आत्मविश्वास का एक तिहाई हिस्सा होता।'
और पढ़ें:
आनंद महिंद्रा इस महिला के हुए मुरीद, पति की मौत के बाद ई-रिक्शा चलाकर बेटियों की कर रही परवरिश
Christmas gifts: ऑनलाइन सेल का उठाए फायदा, पार्टनर को दे ये बेहतरीन गिफ्ट्स, क्रिसमस बन जाएगा स्पेशल