- Home
- Lifestyle
- Relationship
- Nitin Chandrakant Suicide: तंगी से परेशान पति कहीं उठा लें गलत कदम, इन 4 तरीकों से संभालें स्थिति
Nitin Chandrakant Suicide: तंगी से परेशान पति कहीं उठा लें गलत कदम, इन 4 तरीकों से संभालें स्थिति
- FB
- TW
- Linkdin
नितिन देसाइ बुधवार (2 अगस्त) की सुबह 4.30 बजे अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दीं। बताया जा रहा है कि उन्होंने पैसों की तंगी की वजह से ये कदम उठाया। उनके जाने से बॉलीवुड में शोक का माहौल है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि इतने बड़े आर्ट डायरेक्टर ने इस तरह का कदम उठाया।
घर में अगर पत्नी और बच्चे हैं तो ऐसा हो नहीं सकता है कि उसे अपने पति या पिता की परेशानी का पता ना चलें। खासकर पार्टनर को इस बात का पता चल ही जाता है कि उनका हमसफर बुरे दौर से गुजर रहा है। कई बार देखा जाता है कि घर में आर्थिक तंगी होती है तो पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ जाती है। जिसकी वजह से जो शख्स कमाता है वो और भी परेशान हो जाता है।
घर में बार-बार तंगी का नहीं रोएं रोना
सबसे पहले तो पार्टनर अगर तंगी की वजह से परेशान है तो सामनेवाले को उसका सहारा बनना चाहिए। उसे ये बताना चाहिए कि जो भी होगा हम मिलकर इससे निपटेंगे।
घर का माहौल रखें ठीक
इसके अलावा फैमिली के हर सदस्य की ये कोशिश रहनी चाहिए कि घर का माहौल नेगेटिव ना हो। आपको वो काम करना चाहिए जो उन्हें सुकून पहुंचाएं। उन्हें एक्टिविटी में इंगेज भी कर सकते हैं।
बदलते व्यवाहर रखें नजर
सुसाइड करने से पहले इसे फेस करने वाला शख्स खुद को नुकसान पहुंचाने लगता है। ऐसे में फैमिली को उसके बदलते व्यवहार पर नजर रखनी चाहिए। हर वक्त उससे बात करनी चाहिए। उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
मनोरोग विशेषज्ञ से करें संपर्क
अगर पार्टनर की मानसिक स्थिति बिगड़ रही है और सब करने के बाद भी उनके अंदर सुसाइड वाली भावना नहीं खत्म हो रही है तो तुरंत मनोरोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। मेंटल हेल्थ के एक्सपर्ट सोच और भाव पर कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
और पढ़ें:
Zomato CEO हुए 40 साल की उम्र में फैट टू फिट, जानें कैसे Deepinder Goyal ने घटाया 15kg वजन
अब चुटकियों में बनिए फिट!3 सेकंड की एक्सरसाइज हफ्ते में 3 दिन और ताकतवर हो जाएगा मसल्स