Age Gap Relationship: अमेरिकी की लुलु को लगा कि उसका बॉयफ्रेंड 20 साल का है। लेकिन जब उसके साथ प्रेग्नेंट हो गई, तो हैरान रह गई उसकी सच्चाई जानकर। पहले तो वो गुस्सा हुई, लेकिन अब दोनों पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।
Age Difference Couple Story: प्यार वैसे तो कोई उम्र नहीं देखता, लेकिन कानूनी रूप से इसके लिए कुछ नियम निर्धारित है, जिसे हर किसी को फॉलो करना चाहिए। इतना ही नहीं अगर आप किसी के साथ रिश्ते में जा रहे हैं, तो अपनी असली उम्र भी नहीं छुपाना चाहिए। लेकिन अमेरिका में रहने वाले एक लड़के ने अपने उम्र को छुपाकर प्यार में पड़ी लड़की को प्रेग्नेंट कर दिया। जब हकीकत लड़की के सामने आई तो वो दंग रह गई। कहानी लुलु की है, जो 18 साल के लड़के से प्रेंग्नेट हो गई। तो चलिए बताते हैं पूरी कहानी, ताकि रिश्ते में पड़ने से पहले आप भी सावधान रहें।
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
लुलु (Lulu) ने एक टीवी शो में बताया कि वो टॉपसिकेस्ट (Topsikkest) से उस वक्त मिली थी जब दोस्त के घर गई थी। दोस्त के घर के पड़ोस में टॉपसिकेस्ट हूडी पहनकर अपने डॉग को टहला रहा था। 6 फीट 5 इंच लंबा कद और भारी आवाज देखकर लुलु ने मान लिया कि वह भी उनकी तरह 20s में होगा। दोनों के बीच बातचीत हुई और यहां से रिश्ता शुरू हुआ। टॉपसिकेस्ट ने भी लुलु की गलतहफमी नहीं दूर की और खुद को 20 साल का बता दिया। जबकि वो स्कूल से हाल ही में पास आउट हुआ था। वो 18 साल का था।
लड़के ने क्यों छुपाया राज
टॉपसिकेस्ट ने बताया कि मैंने उम्र इसलिए छुपाई क्योंकि मुझे लगा कि वह मुझे कभी चांस ही नहीं देगी। लुलु और टॉपसिकेस्ट के बीच शारीरिक रिश्ता बन गया और वो प्रेग्नेंट हो गई। लेकिन सच कहां छुपता है। एक दिन किसी ने लुलु को बताया कि वह एक ‘टीनेजर’ को डेट कर रही है। यह सुनकर वह गुस्से में उसे फोन करने लगीं। लुलु ने कहा कि, 'लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं इस छोटे लड़के को क्यों डेट कर रही हूं? तब किसी ने मुझे उसकी असली उम्र बताई। मैं शॉक्ड थी क्योंकि उसने कभी बताया ही नहीं।'
और पढ़ें: बेटी का सरनेम बिगाड़ देगी उसकी जिंदगी! मां का छलका दर्द
लड़की के पिता इस रिश्ते नहीं हैं खुश
हालांकि गुस्सा शांत होने के बाद उन्होंने महसूस किया कि टॉपसिकेस्ट बाकी 18 साल के लड़कों जैसा नहीं है। वह उनके छोटे भाई से कहीं ज्यादा मैच्योर था। इसलिए उन्होंने रिश्ते को मौका देने का फैसला किया। लेकिन लुलु के पिता को उनका रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं आया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस रिश्ते को मंजूरी देंगे, तो उन्होंने बस इतना कहा ये तो समय ही बताएगा।
वहीं, लुलु और टॉपसिकेस्ट एक साथ हैं और अपने पहले बच्चे की स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि लुलु पहले से ही नौ साल की बेटी की मां हैं। हालांकि दोनों के रिश्ते को सामाजिक आलोचना झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोग कमेंट करते हैं। कुछ लोगों ने कहा कि लड़के ने अपनी जिंदगी खराब कर ली।
इसे भी पढ़ें: पोस्टपार्टम मां का दर्द, पति को बिस्तर पर NO बोलने की मिलती है 2 दिन की सजा
