Weird Surname Story: एक मां को डर है कि अगर बेटी के नाम के पीछे पति का सरनेम लगा, तो उसकी जिंदगी खराब हो सकती है। वो स्कूल-कॉलेज में मजाक का पात्र बन जाएगी। इसलिए वो अपना सरनेम लगाना चाहती है, जिसे पति स्वीकार नहीं कर रहा है।

Reddit Parenting Story: बच्चे का नाम रखना जितना रोमांचक लगता है, उतना ही सोच-समझकर किया जाने वाला काम भी है। सिर्फ फर्स्ट नेम ही नहीं, बल्कि सरनेम चुनते समय भी ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि अजीब या मजाकिया सरनेम बच्चों को स्कूल में बुलिंग का शिकार बना सकता है। यही डर एक होने वाली मां का भी है। उसे चिंता है कि उसके पति का सरनेम उनकी बेटी का भविष्य बिगाड़ सकता है, इसलिए वह अपनी बच्ची को वह सरनेम नहीं देना चाहती। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।

इसी चिंता में घिरी एक होने वाली मां (mom-to-be) ने Reddit पर अपनी परेशानी साझा की है। वह गर्भवती हैं और अपनी होने वाली बेटी के नाम को लेकर बेहद कन्फ्यूज हैं। वजह उनके पति का सरनेम, जो उनके अनुसार बच्चों की पूरी जिंदगी खराब कर सकता है। महिला ने लिखा ,'मेरे पति का सरनेम बच्चों की लाइफ बर्बाद कर देगा'।

पति का सरनेम है वियर्ड

महिला ने बताया कि उनकी शादी को 5 साल हो चुके हैं लेकिन उन्होंने अभी भी अपना मेडन नेम ही रखा हुआ है, एक क्लासिक आयरिश सरनेम, जो उनके लिए इमोशनल महत्व रखता है। अब जब वे अपनी पहली संतान का स्वागत करने वाली हैं, तो वह चाहती हैं कि परिवार का एक ही लास्ट नेम हो। लेकिन समस्या यह है कि उनके पति चाहते हैं कि बच्चे उनका सरनेम लें-Moistner (मॉइस्टनर)। महिला को लगता है कि यह सरनेम बहुत अजीब और मजाक का विषय बन सकता है।

उन्होंने लिखा, मेरे लिए बहुत जरूरी है कि हम सबका एक ही सरनेम हो। अगर जरूरत पड़ी, तो मैं उनका नाम भी ले सकती हूं। लेकिन मेरा डर है कि बच्चों को यह नाम शर्मिंदा करेगा। बच्चा मजाक का पात्र बन जाएगा।'

और पढ़ें: मैं अपने गे पति के बच्चे की मां बनने वाली हूं, वो सिर्फ मुझसे....': जानें अनोखे कपल की कहानी

बेटी का नाम क्या रखना चाहती है महिला?

महिला ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी के लिए “Violet” नाम बहुत पसंद था, लेकिन जब उसने पूरा नाम बोला, 'Violet Moistner, तो उसे लगा कि यह अजीब और मजाक उड़ाने वाला लग रहा है। इसी कारण वह नाम बदलने पर विचार कर रही है।' उनका डर है कि उनकी बेटी को स्कूल में, दोस्तों के बीच और आगे चलकर जिंदगी भर बुलिंग का सामना करना पड़ेगा।

क्या बेटी को मां का सरनेम देना चाहिए?

वहीं पति ने परंपरा का हवाला देते हुए अपना ही सरनेम लगाने का फैसला किया है। हालांकि महिला चाहती है कि पूरी फैमिली एक ही सरनेम रखें, लेकिन वह ‘Moistner’ नहीं चाहती।

क्या है लोगों की राय

सोशल मीडिया पर महिला की स्टोरी जानकर लोगों ने अपनी-अपनी राय दी। एक यूजर ने लिखा कि बात पति से छिपाकर नहीं बल्कि उससे खुलकर करों कि क्यों नहीं तुम बेटी का सरनेम उसका लगाना चाहती हो। एक ने लिखा, 'नाम बच्चे की पहचान का आधार होता है। अगर मन में दुविधा है, तो अभी ही पति से खुलकर बात करें। बाद में पछताने से अच्छा है कि दोनों मिलकर समझौता करें। बच्चों को ऐसा सरनेम देना गलत होगा, जिससे वह शर्मिंदा महसूस करें । कुछ लोगों का यह भी कहना था कि अगर सरनेम मजाक बनने लायक है, तो इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता पति को भी समझना चाहिए कि समय बदल चुका है। अब मां का सरनेम भी बच्चों को दिया जाने लगा है।

इसे भी पढ़ें: मेरी गर्लफ्रेंड को मेरी ही मां भेजती है 'गंदे मैसेज'! सच जानकर हिल गया मैं सब कैसे संभालू