- Home
- Lifestyle
- Relationship
- बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप नहीं, बस दूरी चाहती है लड़की, Gen Z रिश्ते की कहानी घुमा देगी माथा
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप नहीं, बस दूरी चाहती है लड़की, Gen Z रिश्ते की कहानी घुमा देगी माथा
Gen Z Relationship Story: वैसे तो हर रिश्ता अपना स्पेस मांगता है। जब ये नहीं मिलता तो ज्यादातर लोग समझौता कर लेते हैं या फिर ब्रेकअप। लेकिन इस कहानी में लड़की ब्रेकअप नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड को घर से निकालना चाहती है।

रेडिट पर एक लड़की अपने रिलेशनशिप की कहानी शेयर करके पूछा है कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए। 25 साल की लड़की का रिश्ता 31 साल के शख्स के साथ है। दोनों चार साल से साथ हैं। लड़की बताती है कि शुरुआत के दो साल हमारा रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस था। हम करीब 200 किलोमीटर दूर रहते थे और महीने में दो बार मिल लेते थे। तब सब ठीक था।
विरासत में मिली फ्लैट
लड़की आगे लिखती हैं, 'कुछ समय बाद उसकी पढ़ाई खत्म हुई और वह रहने की जगह ढूंढ रहा था। इसी दौरान मुझे विरासत में एक छोटा लेकिन बहुत प्यारा फ्लैट मिला और मैं अकेले रहने लगी। सच कहूं तो अकेले रहना मेरे लिए सपने जैसा था। मुझे अपनी आजादी, शांति और स्पेस बहुत पसंद था।
जबरदस्ती साथ रहने का फैसला
वह मुझसे मेरे साथ रहने की बात करने लगा। शुरुआत में मैं बिल्कुल तैयार नहीं थी। उसने हफ्तों तक मुझे मनाया। कहा कि वह अक्सर 2-3 दिन के बिजनेस ट्रिप पर रहेगा, इसलिए मुझे अपना स्पेस मिलेगा। काफी समझाने के बाद मैंने हामी भर दी और कहा कि चलो ट्राय करते हैं।
बिना बताएं जॉब छोड़ दी
प्रेमिका आगे लिखती है कि लेकिन जैसे ही वो मेरे साथ शिफ्ट हुआ, उसने एक हफ्ते में ही अपनी नौकरी छोड़ दी। इस बाबत उसने मेरे बात भी नहीं की।उसने कहा कि उसे नौकरी पसंद नहीं थी और वह स्किल्स सुधारकर नई जॉब ढूंढेगा। आज लगभग दो साल हो चुके हैं, और उसने अब तक कोई नौकरी नहीं की। न ही ढूंढने की खास कोशिश की।
घर में अकेलेपन की कमी और जिम्मेदारियों का बोझ
वह दिनभर घर पर रहता है। मैं कभी अकेली नहीं होती। वह या तो वीडियो गेम खेलता है, फुटबॉल देखता है या मेरे साथ टाइम बिताता है। मैं उसे इंसान के तौर पर पसंद करती हूं। मुझे लोगों से जुड़ने में दिक्कत होती है और वह उन गिने-चुने लोगों में से है जिनके साथ मैं खुद जैसी रह सकती हूं। मैं उसे खोना नहीं चाहती। लेकिन समस्या यह है कि मैं नौकरी करती हूं, घर का सारा काम भी मैं ही करती हूं- सफाई, खाना, सब कुछ। वह अपना कमरा तक साफ नहीं करता।
मेरे से आधा पैसा मांगता है
इसके बावजूद वह हर चीज का खर्च आधा-आधा करने पर जोर देता है। अगर वह ग्रॉसरी लाता है, तो मुझसे आधा पैसा जरूर मांगता है। जबकि जब मैं सामान लाती हूं, तो कभी उससे पैसे नहीं मांगती। मुझे लगता है कि रिश्ते में ऐसा संतुलन होना चाहिए कि कभी एक खरीदे, कभी दूसरा। वह कहता है कि उसके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं और उसे सेविंग करनी है, जबकि सच यह है कि उसके पास अच्छी-खासी बचत है, जिसे उसने रिटायरमेंट के लिए इन्वेस्ट कर रखा है। सवाल ये है कि अगर पैसे की इतनी चिंता है, तो नौकरी क्यों नहीं करता? उसके पास टेक फील्ड की मास्टर्स डिग्री है। अगर वह सच में चाहे, तो काम मिल सकता है।
असली समस्या: मुझे अकेले रहना पसंद है
मैंने उससे कई बार बात की, लेकिन कुछ नहीं बदला। अब मुझे लगने लगा है कि उसकी आदतें ही नहीं, बल्कि साथ रहना ही मेरी सबसे बड़ी परेशानी है। मुझे अकेले रहना बहुत पसंद है। अगर हम अलग-अलग घरों में रहें, तो मैं ज्यादा रिलैक्स महसूस करूंगी और साथ में बिताया समय भी बेहतर होगा। और उसे भी खुद की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी ,नौकरी ढूंढनी पड़ेगी, खुद का घर संभालना पड़ेगा। हाल ही में मैंने उसे बताया कि मेरे अंकल एक फ्लैट बहुत सस्ते में किराए पर दे रहे हैं, जो मेरे घर के पास ही है। मुझे लगा ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लेकिन वह उदास हो गया। उसने कहा कि वह अकेले नहीं रहना चाहता और उसके पास पैसे नहीं हैं। अब वह खुद को पीड़ित दिखा रहा है। जब मैंने कहा कि मेरे लिए यह स्थिति अब बहुत मुश्किल हो रही है, तो उसने जवाब दिया, तुम समाधान के नाम पर बस वही करना चाहती हो जो तुम्हें सूट करे। लड़की आगे लिखती है कि मैं रिश्ता खत्म नहीं करना चाहती हूं, बस अपने स्पेस चाहती हूं। मुझे लगने लगा है कि वह थोड़ा-बहुत मेरा फायदा उठा रहा है। क्या पहले साथ रहने के बाद दोबारा अलग-अलग रहना संभव है? मैं सच में नहीं जानती कि क्या करूं। मैं बस इतना जानती हूं कि मैं अब ऐसे नहीं रह सकती। मैं कभी बच्चे नहीं चाहती, इसलिए भविष्य में साथ रहने की मजबूरी भी नहीं है।
लोगों का क्या है, कहना?
इस मामले पर ज्यादातर लोगों की राय साफ और एक जैसी है। लोगों का कहना है कि दो साल में बॉयफ्रेंड ने अपने व्यवहार से साफ दिखा दिया है कि वह बदलने वाला नहीं है। नौकरी छोड़ना, घर का कोई काम न करना और लड़की पर निर्भर रहना इस बात का संकेत है कि वह रिश्ते को बराबरी की साझेदारी नहीं मानता। कई यूजर्स ने इसे भावनात्मक और आर्थिक शोषण बताया लोगों की राय में ऐसे रिश्ते में अलग रहकर भी चीजें ठीक होने की संभावना बेहद कम है और बेहतर यही होगा कि लड़की अपने मानसिक सुकून और आत्मसम्मान के लिए रिश्ता खत्म करे।
इसे भी पढ़ें: सेकेंड प्रेग्नेंसी से पहले जान लें सही गैप, क्यों जरूरी है प्लानिंग