सार
एक इजराइली रियलिटी टीवी स्टार ने हमास (Hamas) की दरिंदगी की वो तस्वीर दिखाई, जिसे सुनकर और देखकर पूरी दुनिया हैरान थी, उसके आंखों में आंसू थे।
रिलेशनशिप डेस्क. दुनिया में कुछ ऐसे लोग है जो मानवता के दुश्मन है। जिन्हें शांति पसंद नहीं है। उसी में से एक है हमास (Hamas), जिसकी दरिंदगी की कहानी चारों तरफ फैली हुई है। इजरायल को बर्बाद करने के मकसद से निकला हमास एक मां के सामने बच्चे की हत्या कर दे रहा है। पति के सामने पत्नी की को मौत के घाट उतार रहा है। क्या बड़े, क्या बच्चे सबको दर्दनाक मौत दे रहा है। हमास की क्रूरता की तस्वीरें पूरी दुनिया में छाई है और ऐसा कोई नहीं जो इसे देखें और रो ना रहा हो।
मासूम बच्चों को किडनैप किया हमास ने
हाल ही में एक इजरायली रियलिटी टीवी स्टार मोर रेडमी (Mor Radmy) ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर की जिसे देखकर हर कोई दर्द में डूब गया। एक वीडियो में वो उन बच्चों की तस्वीरों को दिखाया है जिसे हमास ने किडनैप कर लिया है। कोई पांच साल का है तो कोई 9 महीने का जिसे उसकी मां से उसे दूर कर दिया गया है। यकीन मानिए जब आप भी उन तस्वीरों को देखेंगे तो दर्द में डूब जाएंगे और यहीं प्रार्थना करेंगे कि उन बच्चों को उनके मां से मिलवा दें।
एक बार में 260 लोगों को हमास ने दी मौत
रियलिटी स्टार ने दूसरे वीडियो में बताया कि कैसे हमास ने एक ही बार में 260 लोगों की जान लीं। जिसमें उसके एक करीबी का बेटा और उसकी प्रेमिका भी थी। ।इज़राइली मीडिया आउटलेट इज़राइल हयोम के अनुसार, शनिवार (7 अक्टूबर) नेगेव रेगिस्तान में एक संगीत समारोह में हमास ने 260 लोगों की जान ले ली थी। जिसमें वो लड़का और उसकी प्रेमिका भी मौजूद थी।
मां को भेजा बेटे और उसकी प्रेमिका की हत्या का वीडियो
शो "वेडिंग एट फर्स्ट साइट" की स्टार मोर रेडमी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर दिल दहला देने वाली कहानी साझा की। उसने बताया कि 'मेरी एक अच्छे दोस्त का बेटा रेव पार्टी से लापता हो गया था। आज उसे एक वीडियो मिला जिसमें आतंकवादी उसके बच्चे और उसकी प्रेमिका की हत्या कर रहा है।'रेडमी ने बताया कि हमास के आतंकवादियों ने वीडियो उसके बेटे के फोन से बनाया और फिर उसकी के जरिए उसकी मां को भेज दिया।
युद्ध में मौत का सिलसिला जारी
बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच वॉर शुरू हो गया है। शनिवार को युद्ध शुरू होने के बाद से भयानक दिनों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार तक, संघर्ष के दोनों पक्षों में लगभग 2,300 लोग मारे गए हैं, जिनमें इज़राइल में 1,200 से अधिक लोग शामिल हैं।
और पढ़ें:
Israel Hamas War: इजराइली PM और बेटे का फर्जी फोटो वायरल, किया गया था यह दावा