सार
Husband’s Secret Affair: मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया और किसी और महिला के साथ चले गए, लेकिन वह अब भी मेरे पास लौटकर आते हैं और हमारे बीच जबरदस्त शारीरिक संबंध बनते हैं। पर पता नहीं क्यों मुझे लगता है मैं दूसरी महिला बन गई हूं।
बहुत प्यार था, लेकिन उन्हें मेरा प्यार ज्यादा रास नहीं आया और मुझे छोड़कर 20 साल छोटी लड़की के पास चले गए। लेकिन हैरानी तब हुई जब वो उसे भी धोखा देकर आने लगे और हमारे बीच फिजिकल रिलेशनशिप भी बन रहा है। कहानी उर्वशी (बदला नाम) की है। जिसे समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करना है। क्या उसे उस लड़की ये बातें बतानी चाहिए। आइए जानते हैं पूरी कहानी महिला की जुबानी और एक्सपर्ट की क्या है राय।
उर्वशी बताती है कि मैं 38 साल की हूं और मेरे पति 40 के हैं। हमारा एक बच्चा हैं, जो तबाह हो गए जब वह छह महीने पहले हमें छोड़कर चले गए। ये छह महीने मेरे लिए बेहद दर्दनाक था। हालांकि मेरे पति और वह महिला एक साथ नहीं रहते। मेरे पति अकेले रह रहे हैं, जबकि वह महिला अब भी अपने परिवार के साथ रहती है। उसे शुरुआत से ही पता था कि वो शादीशुदा है और बच्चा है। बावजूद उस लड़की ने अफेयर किया। मेरे पति ने मुझे इस महिला के लिए छोड़ दिया।
लेकिन अचानक वो मेरे पास आए और जिस बिस्तर पर हमारे वैवाहिक संबंध बनते थे वहां पर फिजिकल रिश्ता बना। अब वो हर हफ्ते 2 बार आते हैं जब बच्चे स्कूल में होते हैं। मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं और चले जाते हैं। मुझे अब ऐसा लगता है कि मैं दूसरी महिला बन गई हूं। वो मुझे खुद के स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहा है। वह उस महिला को भी धोखा दे रहे हैं, और मैं चाहती हूं कि उसे भी यह एहसास हो कि जब किसी के साथ धोखा होता है, तो कैसा लगता है। हालांकि, मुझे अपने बेटे के बारे में भी सोचना होगा। वे अभी अपने पिता से नफरत करते हैं और उनसे मिलना भी नहीं चाहते। लेकिन मैं उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने पति से अच्छे संबंध बनाए रखना चाहती हूं। समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं।
इसे भी पढ़ें:Shubhangi Atre Divorce: नई आजादी का हो रहा एहसास, तलाक पर बोलीं भाभी जी घर पर है कि ये एक्ट्रेस
एक्सपर्ट की राय-निश्चित रूप से अपने पति पर गुस्सा निकालने के लिए उनकी नई प्रेमिका को सब कुछ बता देना अच्छा लग सकता है, लेकिन इससे आपको कोई लाभ नहीं होगा।यह संभव है कि इससे आपका पति हमेशा के लिए आपसे दूर हो जाए। इसलिए, आपको यह तय करना होगा कि आप वास्तव में क्या चाहती हैं। आप दोनों के बीच फिजिकल रिलेशनशिप अभी भी मजबूत है। तो सोचिए कि क्या वो फैमिली में फिर से लौट सकते हैं। अगर आप चाहती हैं कि वह वापस आएं, तो सही समय देखकर उनसे बातचीत करें। उन्हें बताएं कि आप क्या महसूस कर रही हैं और जानने की कोशिश करें कि वह आपके बारे में क्या सोचते हैं।अगर वह कहते हैं कि वह अब भी आपसे प्यार करते हैं, तो यह चर्चा करें कि किन बदलावों से आपका रिश्ता फिर से पटरी पर आ सकता है। अगर वो नहीं आना चाहते हैं तो फिर उनसे तलाक लेना बेहतर उपाय होगा।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )