Parenting movements and learning: पेरेंटिंग कोई किताबों से नहीं सीखी जाती, बल्कि समय के साथ माता-पिता खुद अनुभव से सीखते हैं। जानें वे खास बातें जो हर पेरेंट बच्चे के साथ बिताए गए समय से सीखता है।

रिलेशनशिप डेस्क: आजकल की पीढ़ी पेरेंट्स बनने से पहले न सिर्फ खूब किताबे पढ़ती है बल्कि पेरेंटिंग वाले पॉडकॉस्ट भी सुनती है। पेरेंट्स बनने के बाद माता-पिता ऐसी कई बातें अपने आप सीख जाते हैं जो किसी पेरेंटिंग बुक में नहीं लिखी होती है। जानिए ऐसी कौन-सी खास बातें हैं जो समय के साथ पेरेंट्स सीख जाते हैं। 

बच्चे का बार-बार कुछ मांगना

अपने बच्चे को समझने के लिए आपको किसी किताब या पॉडकास्ट की जरूरत नहीं है। समय के साथ ही आप बच्चे की जरूरत को समझने लगती हैं। पहली बार बच्चे के साथ स्टोर या मार्ट जाने पर बच्चे का बार-बार कुछ मांगना और फिर आपका उसे जरूर सामान दिलाना शायद ही किसी ने सिखाया हो। भले ही आपको किसी ने न बताया हो लेकिन आप समझ जाती हैं कि बच्चों की हर मांग पूरी करना घातक साबित हो सकता है। उनकी प्रथमिकता को समझ कर फैसला लेना बेहद जरूरी है।

बच्चों के सवालों के जवाब देना

बच्चों के कुछ सवाल जैसे कि लोग क्यों मरते हैं?, बच्चे कहां से आते हैं? जैसे प्रश्न अक्सर बच्चे अपनी मां से पूछते हैं। हर मां का जवाब अलग होता है। मां ऐसे प्रश्न सुनकर बच्चे की जिज्ञासा से अभिभूत हो जाती है। आपको किसी ने नहीं सिखाया कि बच्चे के सवाल का क्या जवाब देना है लेकिन फिर भी आप सटीक जवाब देना सीख जाते हैं। हर मां को पता हो जाता है कि किस उम्र में बच्चे को क्या बताना और क्या नहीं।

माता-पिता को आईना दिखा देते हैं बच्चे

कई बार माता-पिता गलत शब्दों का इस्तेमाल बच्चों के सामने करते हैं। जब वही शब्द बच्चे इस्तेमाल करते हैं, तो कहीं ना कहीं माता-पिता को समझ में आ जाता है कि किस तरह बच्चों के सामने पेश आना चाहिए। इस समझ के लिए आपको किसी किताब पढ़ने की जरूरत नहीं बल्कि यह सब अपने आप धीरे-धीरे समझ आ जाता है। 

बच्चे का दूर जाना

जब बच्चा बड़ा होकर बाहरी दुनिया देखता है तो माता-पिता के मन में एक भय बना रहता है। बच्चे की परवरिश ये सोचकर ही की जाती है कि भविष्य में वो दुनियादारी सीख जाएगा। जब बच्चा बाहर जाता है तो माता-पिता सीख जाते हैं कि कैसे खुद को संभालना है और डर दूर करना है। ये सब वो बातें है जो किसी पेरेंटिंग बुक में आपको नहीं मिलेंगी। बच्चे के साथ उम्र गुजारने के दौरान ही माता-पिता बहुत कुछ सीख लेते है। 

और पढ़ें: हर छोटी बात पर बच्चे को डांटना पड़ सकता है भारी, बिना जाने बिगाड़ रहे हैं उसका भविष्य