सेक्स टॉयज से बढ़ रहीं गंभीर बीमारियां, Hormonal Imbalance भी एक
- FB
- TW
- Linkdin
)
आजकल सेक्स टॉयज का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। बहुत लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, सेक्स टॉयज के बारे में कोई गलतफहमी पालने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये काफी सेफ होते हैं। वो भी तब, जब सही टॉयज चुने जाएं। इनका इस्तेमाल करने के बाद हर बार इन्हें अच्छी तरह साफ करना चाहिए। वरना कई बीमारियां हो सकती हैं। सेक्स टॉयज इस्तेमाल करने वालों को कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए...
मटीरियल की जांच करें
सिर्फ अच्छे ब्रांड के और अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। थैलेट्स से बने सेक्स टॉयज बिल्कुल न इस्तेमाल करें। क्योंकि इनमें मौजूद रसायन कुछ प्लास्टिक में भी होते हैं। बच्चों के खिलौनों में इनका इस्तेमाल करने पर रोक है। साथ ही, पैसिफायर में भी इनके इस्तेमाल पर पाबंदी है। क्योंकि ये इंसान के हार्मोन को प्रभावित करते हैं।
लिव इन रिलेशनशिप में रहने की हो रही है प्लानिंग, तो 3 अहम कानून पहले जान लें
सेक्स टॉयज को नियमित रूप से धोएँ
सेक्स टॉयज को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। अगर आपका पार्टनर भी इसे इस्तेमाल करता है, तो उसे भी इसे साफ करने के लिए कहें। क्योंकि पार्टनर के साथ सेक्स टॉयज शेयर करने से यौन संचारित रोग (एसटीआई) फैलने का खतरा होता है। क्योंकि ये टॉयज बैक्टीरिया और वायरस को जमा कर लेते हैं। इसलिए, हर बार इस्तेमाल के बाद इन्हें अच्छी तरह धोकर सुखाना चाहिए। अगर ये गीले रहेंगे, तो बैक्टीरिया और वायरस जिंदा रह सकते हैं।
इस्तेमाल का तरीक़ा जानें
जब आप कोई नया सेक्स टॉय ख़रीदें, तो सबसे पहले उसके इस्तेमाल के निर्देश पढ़ें। आराम से पढ़ें, जल्दबाज़ी न करें। अगर आपको इस्तेमाल का सही तरीक़ा नहीं पता होगा, तो आप ख़ुद को या अपने पार्टनर को चोट पहुँचा सकते हैं। अगर कोई परेशानी हो, तो फ़ौरन इस्तेमाल बंद कर दें।
कंडोम का इस्तेमाल करें
टॉयज पर कंडोम जरूर यूज करें। क्योंकि अगर आपने टॉयज को अच्छी तरह साफ़ करके सुखा भी लिया हो, तो भी बाद में इस्तेमाल करने पर उनसे संक्रमण फैल सकता है। नवंबर 2014 में 'सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिज़ीज़ेज़' जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, इस्तेमाल और सफ़ाई के एक दिन बाद भी वाइब्रेटर पर ह्यूमन पैपिलोमावायरस के निशान मिले थे।