Shehnaaz Gill Relationship Tips: शहनाज गिल ने हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को धोखा देने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि वाइब मैच नहीं कर रही थी, इसलिए रिश्ता खत्म किया। जानें क्या रिश्ते में ऐसा करना सही है। 

Shehnaaz Gill Ex Boyfriend Story: एक्ट्रेस शहनाज गिल की मूवी ‘इक कुड़ी' हिट हो गई है।वो इसकी सफलता का जश्न मना रही हैं। पंजाबी सिनेमा में अपने एक्टिंग से लोगों को लुभाने वाली शहनाज अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और बीते रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बिना हिचकते हुए बताया कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड को धोखा दे चुकी हैं। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने साफ किया।

शहनाज ने कहा कि मैंने एक्स बॉयफ्रेंड को धोखा दिया था। मैंने ऐसा तब किया जब हमारे बीच की वाइब मैच नहीं कर रही थीं। जब आप किसी से कुछ उम्मीद करते हैं और वो पूरी नहीं होती, तो मैं रिश्ता खत्म कर देती हूं। मैं हमेशा ‘गिव एंड टेक’ में यकीन करती हूं, क्योंकि सिर्फ एकतरफा देने से आप खुद को खो देते हैं।

अगर कोई प्यार नहीं करता तो रिश्ता रखने का क्या मतलब

उन्होंने आगे कहा कि हर औरत चाहती है कि उसे बदले में प्यार मिले। अगर कोई आपको प्यार नहीं कर सकता तो फिर रिश्ता रखने का मतलब ही क्या? मुझे अपने पार्टनर में समझदारी, आजादी और ओपन माइंडनेस चाहिए। ऐसा रिश्ता जिसमें हम एक-दूसरे की ग्रोथ का हिस्सा बनें, काम की तारीफ करें और बिना फोन के बात कर सकें।

पैसों को लेकर सोच पर भी बोलीं शहनाज

शहनाज ने बताया कि वो हर रिश्ते में फाइनेंशियल इक्वैलिटी चाहती है। अगर मैं और मेरा पार्टनर कहीं ट्रिप पर हैं, तो मैं चाहती हूं कि बिल हम दोनों शेयर करें। लेकिन कई पुरुष इसे अपनी ईगो पर ले लेते हैं। उन्हें लगता है कि ‘क्यों तुम्हारा पैसा?’ शायद उन्हें डर होता है कि औरत खुद के लिए खर्च कर सकती है।” उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता मैं शादी करूंगी या नहीं, इसलिए मैं अपने और अपने परिवार के लिए सेविंग्स कर रही हूं। मुझे अपनी हेल्थ और फ्यूचर का भी ध्यान रखना है।

और पढ़ें: Relationship Tips: पत्नी या गर्लफ्रेंड को कैसे समझें? जानें महिलाओं की असली 'जरूरतें'

क्या रिश्ते में धोखा देना कभी सही हो सकता है?

आमतौर पर धोखा को रिश्ते में गलत माना जाता है, क्योंकि यह विश्वास को तोड़ता है। लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसा तब करते हैं जब रिश्ते में इमोशनल या मानसिक शोषण हो रहा हो। पार्टनर उन्हें समझ नहीं पा रहा हो, या फिर रिश्ता सिर्फ एकतरफा देने का बन गया हो। ऐसे में, धोखा देना भले ही सही न लगे, लेकिन उसके पीछे की वजह कभी-कभी आत्मसम्मान या मानसिक शांति बचाने की कोशिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: बेस्ट फ्रेंड की बेटी दिखती है बिल्कुल पति जैसी, एक फोटो ने महिला की हिला दी दुनिया