Relationship Story: 25 साल बाद एक महिला को पता चला कि उसके पति और बेस्ट फ्रेंड ने उससे बड़ा राज छिपाया था। उसकी सबसे करीबी दोस्त ने उसी के पति से बच्चा पैदा किया था। अब उसने अपनी दर्दभरी कहानी शेयर किया।
Husband Cheating Story: हमसफर जब बेवफा निकल जाए तो फिर जिंदगी बेमानी सी लगने लगती है। 25 सालों तक वो एक ऐसे इंसान के साथ थी, जो उससे एक बड़ा राज छुपाए हुए था। इतना ही नहीं उसकी बेस्ट फ्रेंड भी धोखा दे रही थीं। रेडिट पर एक महिला ने अपनी दर्द भरी कहानी शेयर करते हुए कहा कि उसे शक है कि पति और उसकी बेस्ट फ्रेंड में रिश्ता है और उनकी एक बेटी भी है।
महिला ने Reddit रेडिट पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि उसे अब जाकर ऐसे सबूत मिले हैं, जो ये साबित करते हैं कि उसका पति और उसकी बेस्ट फ्रेंड के बीच सालों पुराना रिश्ता रहा है और शायद दोनों की एक बेटी भी है। महिला ने लिखा कि 25 साल पहले वह अपनी दोस्त के साथ डिलीवरी रूम में मौजूद थी, जब उसकी दोस्त ने एक बच्ची को जन्म दिया था। उस वक्त दोस्त ने कहा था कि वो बच्ची को गोद देने वाली है क्योंकि वह मां बनने के लिए तैयार नहीं है। उसने बच्ची को गोद दे दिया।
16 साल बेटी आई सामने और महिला रह गई हैरान
सालों बाद, 16 साल बाद उसकी बेटी ने अपनी बायोलॉजिकल मदर (दोस्त) को खोज लिया। मेरी दोस्त ने जब मुझे उस लड़की की फोटो दिखाई, तो मुझे उसमें अपने एक्स हसबैंड का चेहरा साफ नजर आया। मैंने सीधे पूछा- तुम दोनों के बीच कुछ था? उसने माना कि वो मेरे पति के साथ शारीरिक रिश्ता बनाई थी। लेकिन वो बच्ची उसकी नहीं है।
और पढ़ें: Adah Sharma को चाहिए एक ऐसा पति जिसमें हो ये 3 गुण, 3rd क्वालिटी हैरान कर देगी
दोस्त के बेटी लगती है पति जैसी
अब 9 साल बाद, वही लड़की मुझे फेसबुक पर “People You May Know” में दिखने लगी। मैंने उसकी प्रोफाइल खोली तो देखकर दंग रह गई- वो बिल्कुल मेरे एक्स हसबैंड और मेरे बेटे की तरह दिखती है। उम्र भी लगभग समान है। महिला ने आगे लिखा कि मैंने अपने एक्स पति से बहुत पहले सुलह कर ली थी, वो अच्छे पिता हैं और हमारे बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। लेकिन मेरी उस दोस्त से मेरा रिश्ता खत्म हो चुका है। मुझे लगता है कि मेरे एक्स को इस बेटी के बारे में कुछ पता नहीं है। जब मैंने 16 साल पहले इस बारे में पूछा था, तो वो बिल्कुल हैरान रह गए थे। अब जब ये लड़की अपने असली पिता को जानना चाहती है, तो मैं समझ नहीं पा रही कि मुझे क्या करना चाहिए।

डीएनए टेस्ट है क्या रास्ता?
इस स्टोरी पर यूजर के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा कि पति को कहें कि वो डीएनए टेस्ट कराए। अगर आप दोनों (पति-पत्नी) अब एक-दूसरे के साथ शांति से को-पैरेंटिंग कर रहे हैं, तो शायद 25 साल बाद अब सच बताने का सही समय है। आप बस उसे इतना कह सकती हैं कि तुम्हारी एक्स बेस्ट फ्रेंड की बायोलॉजिकल बेटी तुम्हारे और हमारे बेटों जैसी दिखती है। शायद तुम्हें खुद उसकी सोशल प्रोफाइल देखकर अंदाजा लगाना चाहिए।इस तरह फैसला उसके हाथ में रहेगा कि वो आगे क्या करना चाहता है, और आप भी अपने दिल का बोझ हल्का कर पाएंगी, जो इतने सालों से एक राज बनकर भीतर दबा है।
इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: पत्नी या गर्लफ्रेंड को कैसे समझें? जानें महिलाओं की असली 'जरूरतें'
