Teenage Girl Felling Story: 18 की उम्र एक लड़की के लिए खतरनाक होती है, वो एक ऐसे एहसास में डूबी होती है, जो उसे प्यार या फिर आकर्षण की तरफ लेकर जाता है। हम यहां पर एक ऐसी लड़की की कहानी बता रहे हैं, जो इस उम्र में अपने अकेलेपन से घबरा गई है।

18 Year Old Girl Emotional Confession: वैसे तो 18 की उम्र बहुत ज्यादा नहीं होती। यहीं से करियर की राहें शुरू होती हैं और धीरे-धीरे इमोशनल बॉन्डिंग भी बनने लगती है। लेकिन क्या इस उम्र में प्यार न मिलने का खालीपन महसूस होना सामान्य है? ज्यादातर मेच्योर लोगों को लग सकता है कि इतनी कम उम्र में प्यार और अकेलेपन जैसी बातें मायने नहीं रखतीं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। दरअसल, ऐसा महसूस करना पूरी तरह सामान्य है। हाल ही में एक 18 साल की लड़की ने अपना इमोशनल कन्फेशन दुनिया के सामने रखा। उसने रेडिट पर अपने दिल के एहसास साझा किए, जिनसे शायद कई लड़कियां खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगी। आइए जानते हैं कि उसने आखिर क्या लिखा।

रेडिट पर लड़की लिखती है, 'मैं 18 साल की हूं और अब तक किसी रिलेशनशिप में नहीं रही। मुझे पता है कि यह नॉर्मल है, लेकिन रात के समय यह बात बहुत ज्यादा महसूस होती है। अपने आसपास लोगों को रिश्तों में खुश देखकर मैं खुद से सवाल करने लगती हूं कि मुझे प्यार की इतनी चाह क्यों है, फिर भी वह मुझे क्यों नहीं मिल पा रहा। जिन लोगों को मैं पसंद करती हूं, वे अक्सर उपलब्ध नहीं होते, और जो लोग मुझे पसंद करते हैं, उनके लिए मेरे मन में वैसी फीलिंग्स नहीं होतीं।

मैं कैजुअल कुछ नहीं चाहती, बल्कि एक सच्चा और लंबे समय तक चलने वाला रिश्ता चाहती हूं। शायद इसी वजह से यह सब और ज्यादा मुश्किल लगता है। वो आगे लिखती है कि मैं यहां शिकायत करने नहीं आई हूं, बस यह जानना चाहती हूं कि क्या कोई और भी ऐसा महसूस करता है? और आप लोग इससे कैसे निपटते हैं?

और पढ़ें: Breakup Story: 'मैं उसे किस करना चाहती हूं लेकिन...' गर्लफ्रेंड के लिए विलेन बने BF के दांत

लोगों की राय

रेडिट यूजर ने लड़की के बातों को समझते हुए अपनी राय दी। एक यूजर ने लिखा, ' 18 की उम्र में आपके पास अभी बहुत समय है। आगे चलकर आप कॉलेज जाएंगी, नए लोगों से मिलेंगी, दोस्तों के साथ पार्टियां होंगी, वर्कफोर्स में कदम रखेंगी। जिंदगी आपको ऐसे कई मौके देगी, जहां आप अलग-अलग लोगों से जुड़ पाएंगी।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बुरा मानने वाली बात नहीं है, लेकिन सच यही है कि लगभग हर कोई कभी न कभी ऐसा महसूस करता है। सच्चा प्यार मिलना आसान नहीं होता, क्योंकि आप हर किसी से प्यार नहीं कर सकते। हर किसी के साथ गहरा इमोशनल कनेक्शन बन पाना बहुत दुर्लभ होता है। असली प्यार का इंतज़ार करने के लिए हिम्मत चाहिए। सिर्फ इंटिमेसी की चाह में किसी के साथ चले जाना आसान है, लेकिन खुद को रोकना और सही इंसान का इंतजार करना ताकत की निशानी है। आपके लिए प्रार्थना करेंगे।'

इसे भी पढ़ें: पत्नी की मर्जी बिना ब्रह्मचर्य सही या गलत? प्रेमानंद जी का जानें जवाब