- Home
- Lifestyle
- Relationship
- खौफनाक साजिश: Sex का झांसा दे पति का किया कत्ल, बगीचे में दफनाया शव और सास के साथ बैठ पी शराब
खौफनाक साजिश: Sex का झांसा दे पति का किया कत्ल, बगीचे में दफनाया शव और सास के साथ बैठ पी शराब
Relationship Crime: रिश्ते में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला ने अपने पार्टनर की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को बगीचे में दफना दिया और फिर उसी की मां को बुलाकर शराब की पार्टी की। मामला ब्रिटेन से जुड़ा है।

इस वारदात को पढ़कर आप वाकई कहेंगे कि घोर कलयुग आ गया है, जहां एहसास का कोई मोल नहीं रह गया है। प्यार के नाम पर धोखा और मौत मिल रही है। ब्रिटेन से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। यहां पर एक महिला ने ना सिर्फ पार्टनर की हत्या की, बल्कि उसके शव को कंक्रीट में लपेटकर गार्डन में दफना दिया। इसके बाद पार्टनर की मां को बुलाकर घंटों शराब पीती रही। चलिए बताते हैं, वारदात कब की है और क्या है पूरा मामला।
पार्टनर के अफेयर के शक में हत्या
साल 2021 में 42 वर्षीय बिल्डर निकोलस बिलिंघम की उसकी पार्टनर फियोना बील ने चाकू मारकर हत्या कर दी। फियोना एक प्राइमरी स्कूल टीचर थी और नॉर्थहैम्पटनशायर में रहती थी। उसने यह खौफनाक कदम तब उठाया जब उसे पता चला कि निकोलस का किसी और महिला के साथ अफेयर चल रहा है।
शव को ‘कंस्ट्रक्शन वेस्ट’ की तरह ठिकाने लगाया
हत्या के बाद फियोना ने निकोलस के शव को ऐसे ठिकाने लगाया जैसे वह कोई निर्माण का कचरा हो। उसने शव को प्लास्टिक शीट और कंक्रीट की परतों में लपेटकर घर के पीछे बगीचे में दफना दिया। पुलिस के अनुसार, शव आंशिक रूप से ममीफाइड हो चुका था। फियोना ने दोनों के ऑफिस में यह कह दिया कि वे कोविड पॉजिटिव हैं और आइसोलेशन में हैं। बाद में उसने लोगों को बताया कि निकोलस उसे छोड़कर एसेक्स की किसी महिला के साथ रहने चला गया है।
मां को बुलाया, घंटों बात की
क्रिसमस से एक हफ्ते पहले निकोलस की मां य वोन वैलेंटाइन, अपने बेटे के अचानक गायब होने से परेशान होकर फियोना से मिलने पहुंचीं। यवोन ने बताया कि वह बेटे के लिए गिफ्ट लेकर आई थीं। उन्हें कुछ भी असामान्य नहीं लगा। दोनों ने करीब एक घंटे तक बातचीत की। यवोन ने घर में हुई नई पेंटिंग की तारीफ भी की, जो दरअसल हत्या के दौरान दीवारों पर लगे खून के निशान छिपाने के लिए की गई थी। घर से निकलने के बाद यवोन ने बेटे को मैसेज किया। जवाब तुरंत आया कि “सब ठीक है। हम मैनचेस्टर में हैं। यूनाइटेड को बर्नली को हराते देखा।” हकीकत यह थी कि निकोलस कई हफ्तों से मर चुका था और ये मैसेज खुद फियोना भेज रही थी।
मार्च 2022 में खुला राज
मार्च 2022 में फियोना ने लेक डिस्ट्रिक्ट की एक केबिन से कई परेशान करने वाले मैसेज अपने सहकर्मियों को भेजे। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, जहां बेसमेंट से खून से सना गद्दा मिला। बाद में बगीचे में खुदाई के दौरान निकोलस का शव बरामद हुआ। पुलिस को फियोना की लिखी कई डायरी भी मिलीं। उनमें उसने अपने एक अलग व्यक्तित्व का जिक्र किया था, जिसे वह “Tulip22” कहती थी। उसने खुद को “बेपरवाह, निडर और कुशल” बताया। डायरी में उसने लिखा कि उसने हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। उसने निकोलस को नहाने के लिए उकसाया, सेक्स का लालच दिया, और चाकू, छेनी व प्लास्टिक बैग पहले से तैयार रखे।
तीन महीने तक फोन इस्तेमाल
कोर्ट में बताया गया कि फियोना ने हत्या के बाद तीन महीने तक निकोलस का फोन इस्तेमाल किया। वह उसके दोस्तों को मैसेज करती रही और फोन से पोर्नोग्राफिक कंटेंट भी एक्सेस करती रही। दोनों का रिश्ता करीब 18 साल से ऑन-ऑफ चल रहा था और इस दौरान निकोलस का एक बच्चा दूसरी महिला से भी हुआ था। ओल्ड बेली कोर्ट में फियोना ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। जज मार्क लुक्राफ्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि मां के साथ बैठकर ड्रिंक करना और झूठ बोलना बेहद निष्ठुर और अमानवीय था।
यह मामला सिर्फ हत्या का नहीं, बल्कि रिश्तों में धोखे, झूठ और मानसिक विकृति की खौफनाक तस्वीर पेश करता है। जिस महिला ने प्यार का दिखावा किया, उसी ने भरोसे को बेरहमी से कुचल दिया और एक मां के दर्द से भी खेलती रही।
इसे भी पढ़ें: पति की हत्या कर शव के पास बैठ देखी रात भर अश्लील वीडियो, जानें पत्नी के हैवानियत के पीछे की कहानी
जुड़वा भाइयों को एक साथ डेट कर रही लड़की, Sex और बच्चे को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा