- Home
- Lifestyle
- Travel
- Newzealand Itinerary: क्रिकेट से ब्रेक लेकर यहां जाते हैं विराट कोहली, जानें ट्रिप डिटेल्स और इटेनरी
Newzealand Itinerary: क्रिकेट से ब्रेक लेकर यहां जाते हैं विराट कोहली, जानें ट्रिप डिटेल्स और इटेनरी
New Zealand 5 Day Itinerary: विराट कोहली की पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन न्यूजीलैंड क्यों है? जानिए 5 दिन का फुल न्यूजीलैंड ट्रिप प्लान- ऑकलैंड से क्वीनस्टाउन और मिलफोर्ड साउंड तक, जहां नेचर, एडवेंचर और सुकून तीनों एक साथ मिलते हैं।

न्यूजीलैंड सिर्फ खूबसूरत देश नहीं, बल्कि सुकून, एडवेंचर और नेचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। यही वजह है कि कई भारतीय क्रिकेटर्स, खासतौर पर विराट कोहली जैसे खिलाड़ी, क्रिकेट से ब्रेक लेकर यहां समय बिताना पसंद करते हैं। बर्फ से ढके पहाड़, नीली झीलें, ग्रीन वैली और शांत शहर, न्यूजीलैंड हर तरह से ट्रैवलर का फेवरेट डेस्टीनेशन है। अगर आप भी 5 दिन में न्यूजीलैंड को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यहां हमने डे-बाय-डे इटेनरी बताया है, जो आपके 5 दिन की छुट्टी को यादागर बना देगा।
पहले दिन- ऑकलैंड- सिटी लाइफ और नेचर का बैलेंस
यात्रा की शुरुआत ऑकलैंड से करें, जिसे “City of Sails” कहा जाता है। यहां स्काई टॉवर से शहर का पैनोरमिक व्यू देखें। वायटाकेरे रेंज या मिशन बे बीच पर समय बिताएं। शाम को वॉटरफ्रंट एरिया में डिनर करें और जेट लैग से रिकवर करें।
दूसरे दिन- रोटोरुआ- नेचर, हॉट स्प्रिंग्स और माओरी कल्चर
ऑकलैंड से रोटोरुआ ड्राइव करें। यहां गीजर, मड पूल और नैचुरल हॉट स्प्रिंग्स आपको रिलैक्स करेंगे। माओरी कल्चरल शो देखें और लोकल हैंगी फूड ट्राई करें। यही वो जगह है जहां विराट जैसे खिलाड़ी नेचर के बीच सुकून ढूंढते हैं।
तीसरे दिन- क्वीनस्टाउन- एडवेंचर कैपिटल
फ्लाइट लेकर क्वीनस्टाउन पहुंचें। बंजी जंपिंग, स्काईडाइविंग या जेट बोट राइड करें। लेक वाकाटिपु के किनारे शाम बिताएं। एडवेंचर के साथ-साथ यहां की शांति माइंड को पूरी तरह रीफ्रेश कर देती है।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 1 दिन की लीव, 4 दिन का मजा! जनवरी में ऐसे बनाएं परफेक्ट लॉन्ग वीकेंड ट्रिप
चौथे दिन- मिलफोर्ड साउंड
चौथे दिन मिलफोर्ड साउंड का फुल-डे ट्रिप करें। फियोर्ड्स, झरने और क्रूज राइड इस ट्रिप का हाइलाइट हैं।
पांचवे दिन- साउथ आइलैंड एक्सप्लोरेशन
पांचवें दिन एरो टाउन, लोकल कैफे और शॉपिंग के साथ ट्रिप को स्लो और रिलैक्स्ड तरीके से खत्म करें।
इसे भी पढ़ें- ये है भारत की 5 रहस्यमयी जगह, घूमने के शौकीन इन जगहों को करें एक्सप्लोर