Unexplored South India: भीड़-भाड़ वाली पार्टी से दूर, क्रिसमस-न्यू ईयर पर साउथ इंडिया के 5 हिडन स्पॉट, जहां मिलेंगे पहाड़, बैकवाटर्स, जंगल और स्लो-ट्रैवल का सुकूनभरा एक्सपीरियंस। अगर इस बार कुछ अलग प्लान कर रहे हैं, तो चलिए चलते हैं साउथ के ये 5 जगह।
क्रिसमस-न्यू ईयर आते ही लोग क्लबिंग, पार्टी और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने की सोचते हैं, लेकिन अगर आप इस बार पीस, नेचर और एक अलग तरह का लो-रिफ्रेशिंग ब्रेक चाहते हैं, तो साउथ इंडिया के ये पांच कम-भीड़ वाले हिडन स्पॉट आपकी छुट्टियों को देंग बिल्कुल नया रंग और मेमोरी। यहां न केवल सुकून है, बल्कि हर जगह की अपनी एक अनकही कहानी है जिसे आप धीरे-धीरे फील कर सकते हैं।

इडुक्की
केरल का इडुक्की क्रिसमस–न्यू ईयर छुट्टी के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं लगता। यहां की गहरी घाटियां, घने जंगल और मिस्ट से भरे पहाड़ आपको बिल्कुल अलग दुनिया में ले जाते हैं। Idukki Arch Dam, शांत झीलें और बारिश से निखरा हरियाली भरा लैंडस्केप, सर्दियों में और भी खूबसूरत दिखता है।
कोडैकनाल
तमिलनाडु का कोडैकनाल वैसे तो जाना-पहचाना हिल स्टेशन है, लेकिन इसके कम एक्सप्लोर किए गए कोने आज भी पर्यटकों की भीड़ से दूर हैं। कोकर वॉक की ठंडी हवा, कोड़ा झील का शांत पानी और जंगलों के भीतर छिपे झरने, इसे साल के आखिर में एक परफेक्ट काम एस्केप है।
अगुम्बे
कर्नाटक का अगुम्बे अपनी बारिश के लिए मशहूर है, पर सर्दियों में यहां की शांति और घने वनों की खुशबू बिल्कुल अलग एहसास देती है। यहां के सनसेट पॉइंट से दिखने वाला नारंगी आसमान और हरे पहाड़ों की सुंदरता, नए साल की शुरुआत को यादगार बना देता है।
इसे भी पढ़ें- टापू का मजा अब राजस्थान में, माउंट आबू नहीं एक्स्लोर करें ये जगह !
वागामोन
वागामोन का अंडररेटेड चार्म इसे एक परफेक्ट विंटर रिट्रीट बनाता है। यहां की पाइन फॉरेस्ट, मीडोज और घुमावदार रोड ट्रेल्स क्रिसमस–न्यू ईयर ट्रैवल को बिना भीड़ के खास बना देते हैं। यहां की खूबसूरती धीरे-धीरे दिल में उतरती है।
अलप्पी
अलप्पी में हाउसबोट पर बिताई गई एक रात किसी भी पार्टी से ज्यादा रोमांटिक और रिलैक्सिंग हो सकती है। सुबह की ठंडी हवा, धान के खेतों के बीच से बहते बैकवाटर और गांवों की शांति इस न्यू ईयर को शांत और खूबसूरत शुरुआत देती है।
इसे भी पढ़ें- December Travel Guide: कुल्लू-मनाली नहीं, दिसंबर में यहां दिखता है विंटर वंडरलैंड का असली रूप!
