Udaipur palace style hotels: उदयपुर की ये 5 हवेलियां सिर्फ रहने का स्थान नहीं बल्कि एक एक्सपीरियंस हैं जहां आप शाही फील और लेक-व्यू के बीच फुरसत के पल बिता सकते हैं। इस वीकेंड प्लान बनाएं, बैग पैक करें और एक यादगार राजसी वेकेशन मनाएं।

उदयपुर को ‘सिटी ऑफ लेक्स’ कहा जाता है, लेकिन इसकी असली पहचान सिर्फ झीलों से नहीं बल्कि उन शाही हवेलियों से भी है जो सदियों से राजस्थान की रॉयल कल्चर और वास्तुकला की गवाही देती आई हैं। यहां की हवेलियों में ठहरना सिर्फ स्टे नहीं बल्कि एक ऐसा अनुभव है जहां हर कोना राजसी ठाठ-बाट, पारंपरिक कला और शांति का एहसास कराता है। सुबह झीलों के किनारे की ठंडी हवा, हवेलियों की नक्काशीदार खिड़कियां और शाम को सुनहरी रोशनी में जगमगाते आंगन यह सब मिलकर एक यादगार ट्रिप बना देते हैं। अगर आप इस वीकेंड को खास और राजसी अंदाज में बिताना चाहते हैं, तो उदयपुर की ये 5 शाही हवेलियां आपके लिए परफेक्ट स्टे साबित होंगी जहां आराम, नजारे और रॉयलटी सब एक साथ मिलते हैं।

सैफ्रॉनस्टेस रंग हवेली (SaffronStays Rang Havelii)

यह एक खूबसूरती से सजाई गई हवेली है जिसमें राजस्थान की कलाएं झलकती हैं। जैसे Pichwai पेंटिंग, Phad, Molela हैंड पेंट और शिल्पकारी की झरोखे-दर-झरोखे शामिल हैं। हवेली में दो मंजिला छत-छत्रियां और स्विमिंग पूल है जहां से सिटी पैलेस और आस-पास के सीन्स दिखते हैं। रेट प्रीमियम लेकिन अनुभव रॉयल हैं। यहां आप 3000-5000 रुपये पर नाइट रुक सकते हैं। 

और पढ़ें - रनवे पर फ्लाइट में मौजूद टॉयलेट को क्यों बंद किया जाता है? जानें खतरनाक वजह

रॉयल हैरिटेज हवेली उदयपुर (Royal Heritage Haveli Udaipur)

यह लोकल सिटी की हलचल से दूर, हरे-भरे हिल्स की गोद में बसी हवेली है जिसमें पूल, सुंदर बगीचे और आरामदायक कमरे हैं। Main Kodiyat Road पर स्थित है जो रेलवे स्टेशन, सिटी-पैलेस, झीलों आदि से ज्यादा दूर नहीं है। फैमिली या सोलो ट्रैवल के लिए ये एक बढ़िया ऑप्शन है। 

जयवाना हवेली (Jaiwana Haveli)

हवेली में शानदार राजस्थानी डेकोर देखने को मिलता है जैसे झरोखे, गारहा बाग, नक्काशीदार दरवाजे और खिड़कियां। यहां आपको Lake Pichola और सिटी पैलेस के शानदार सीन्स दिखते हैं। इसमें वीकेंड रेट थोड़ा ज्यादा हो सकता है, लेकिन अनुभव और लोकेशन के हिसाब से वैल्यू मिलती है।

और पढ़ें - मां दुर्गा के सबसे ग्रैंड पंडाल, दिल्ली में देखना है अद्भुत सजावट, तो पहुंचे ये 5 जगह

जगन्नाथ निवास महल (Jagat Niwas Palace)

यह एक 17वीं-सदी का हवेली-पैलेस है, जिसमें मेवारी वास्तुकला और झुओंझुनी डिजाइन देखी जाती हैं। Lake Pichola के किनारे झूला-भट्टी की आवाज, लेकव्यू, शांत वातावरण और ऐतिहासिक फील आता है। ट्रेडिशनल डेकोर, आरामदायक कमरे, रेस्तरां और लोकल कल्चर से जुड़ा एक्सपीरियंल मिलेगा। 

होटल आशियां हवेली (Hotel Aashiya Haveli)

पारिवारिक स्टाइल की हवेली, सांस्कृतिक सजावट और पूरी तरह हैरिटेज फील चाहिए तो आपको होटल आशियां हवेली चुननी चाहिए। ये Lake Pichola के पूरब किनारे, Lal Ghat इलाके में है। इसमें आपको झील के सीन्स और घाटों के पास देखने को मिलेंगे। यहां वेन्यू और रूम क्लास के रेट बदलते रहते हैं।