Essential Packing For baby: दिसंबर में बच्चों के साथ ट्रैवल करना चुनौती भरा हो सकता है। ठंड और कोहरे में सफर के दौरान बैग में रखें गर्म कपड़े, स्किन केयर प्रोडक्ट्स, फर्स्ट-एड किट, बच्चों का फूड और ट्रैवल ब्लैंकेट, ताकि सफर सुरक्षित और आरामदायक रहे।
दिसंबर के महीने में न सिर्फ ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है बल्कि चारों तरफ कोहरा छा जाता है। इस कारण से ट्रैवलिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आपको ट्रैवलिंग करनी ही है और साथ में बच्चे को भी ले जाना है, तो इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैकिंग करनी पड़ेगी। अगर आपको नहीं समझ में आ रहा है कि बढ़ती ठंडी और बदलते मौसम में बच्चों के साथ कैसे सफर किया जाए? तो जरूरी पैकिंग पर ध्यान दें। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे सामान के बारे में बताएंगे, जो आपको अपने बैक में जरूर रखने चाहिए।
बैग पैक में गर्म कपड़े और एक्स्ट्रा लेयर
अगर आप 2 से 4 दिन के लिए कहीं बाहर जा रही हैं, तो बच्चे के लिए थर्मल, स्वेटर, गर्म टोपी, मफलर, जैकेट जरूर रखें। इन सभी के दो से चार जोड़ी पीस रखें क्योंकि बच्चे कपड़े गीले कर सकते हैं। ऐसे में एक्स्ट्रा पैकिंग जरूरी है। बेबी का अलग से बैग पैक करें ताकि सभी सामान आसानी से ढूढ़ा जा सके।
बेबी स्किन प्रोटेक्शन के लिए पैकिंग
ज्यादा ठंड के मौसम में अगर स्किन को मॉइश्चराइजर ना किया जाए, तो बच्चों की स्किन फटने लगती है। आपको सिर्फ घर नहीं बल्कि ट्रैवलिंग के दौरान भी बच्चों की स्किन को समय-समय पर मॉस्चराइज करना चाहिए। इसके लिए आप बेबी फ्रेंडली मॉइश्चराइजर, एसपीएस लिप बाम और हैंड क्रीम छोटे ट्रैवल बैग में जरूरत रखें।
पैक करें बेबी फर्स्ट-एड किट
कफ सिरप, पैरासिटामोल, नोज ड्रॉप, थर्मामीटर और बैंड-एड आदि की जरूरत सफर के दौरान लग सकती हैं। बेबी के लिए जरूरी दवाइयां और फर्स्ट-एड किट पैक करें ताकि जरूरत पड़ने पर आपको परेशान न होना पड़े।
और पढ़ें: ट्रेन में रात के सफर के दौरान साथ रखें ये जरूरी चीजें, नहीं होगी कोई परेशानी
बच्चों के लिए होममेड फूड
अगर बच्चा 1 से 2 साल का है, तो आपके बच्चे के लिए ड्राई रोस्ट और पिसे हुए दाल और चावल मिक्स जरूर रखें। आप जरूरत पड़ने पर इसमें गर्म पानी मिलाकर बच्चों को खिला सकती हैं। सर्दियों में होममेड स्नैक्स, ड्राई फ्रूट्स और भुने चने का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न सिर्फ बच्चे को एनर्जी देंगे बल्कि ठंड में भी हेल्दी रखेंगे।
ट्रेवल ब्लैंकेट रखें जरूर
भले ही आपको होटल में ब्लैंकेट मिल जाएंगे लेकिन ट्रैवलिंग के लिए हल्का ट्रैवल ब्लैंकेट जरूर रखें। बच्चों को ब्लैंकेट में ठंड नहीं लगेगी और वो आसानी से ट्रेवल कर सकेंगे।
और पढ़ें: Thrill का नया ठिकाना! 2025 में युवाओं की फेवरेट बनीं ये 4 Adventure Activities
