Independence Day Red Fort Ticket: हर भारतीय के लिए स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बहुत ही गर्व का दिन होता है। ऐसे में अगर आप दिल्ली NCR में हैं और PM मोदी का भाषण के साथ उन्हें तिरंगा फहराते हुए लाइव देखना चाहते हैं, इस बार प्लान जरूर बनाएं।
How to Book Tickets For Independence Day: हर साल 15 अगस्त पर पूरा भारत आजादी का जश्न मनाता है। लेकिन ये जश्न का मजा तो तब दोगुना होगा, जब आप स्वतंत्रता दिवस के समारोह को टीवी या मोबाइल पर देखने के बजाए लाल किले पर जाकर लाइव देखें। हर देश भक्त का ये सपना होता है कि वो लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण लाइव सुने, उन्हें तिरंगा झंडा फहराते हुए देखे। बता दें कि दिल्ली के लाल किले पर होने वाले लाइव कार्यक्रम में यह सबसे खास होता है, जहां हर साल प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं और देश को संबोधित करते हैं। अगर आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं और लाइव शो देखने का सपना है, तो बिना देर किए बुक करें टिकट। इस बार लाल किले में 15 अगस्त कार्यक्रम की टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, वो भी घर बैठे। चलिए बिना देर कि जानते हैं, पूरा प्रोसेस, प्राइस और अन्य जानकारी।
कहां करें लाल किले के लिए ऑनलाइन टिकट बुक (Where to Book Online Ticket For Lal Qila)

इस साल भारत 15 अगस्त 2025 को 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। हर बार की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। तिरंगा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित करेंगा और परेड शो भी होगा। लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसके अलावा और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसे भी आप लाइव देख सकते हैं। बात करें ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रोसेस की तो 13 अगस्त से रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट [aamantran.mod.gov.in](https://aamantran.mod.gov.in) या [e-invitations.mod.gov.in](https://e-invitations.mod.gov.in) पर जाकर अपने आप अपने फैमिली या दोस्तों के लिए एक साथ टिकट ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इंडियन रेलवे की बड़ी राहत: इस ट्रेन की टिकट पर मिलेगी 20% तक की छूट, ऐसे उठाएं फायदा
क्या है ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रक्रिया ( Independence Day 2025 Ticket Booking Online Process)
- सबसे पहले ऊपर बताए गए वेबसाइट में से किसी एक साइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट में “Independence Day 2025 Ticket Booking” पर क्लिक करें।
- Ticket Booking पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, टिकट की संख्या जैसे जानकारी भरें।
- इसके बाद पहचान के लिए आधार कार्ड या कोई भी आई कार्ड अपलोड करें।
- ऑनलाइन टिकट की कीमत, ₹20, ₹100 और ₹500 तक सीट के अनुसार होगी, जिसे आप बजट के हिसाब से चुनें।
- सभी डिटेल भरने के बाद आपको ई-टिकट मिल जाएगा, जिसमें QR कोड और आपकी सीट की डिटेल होगी।
- ई-टिकट को मोबाइल में सेव करें या फिर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
- इस टिकट को दिखाकर आप लाल किला में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देखने के लिए एंट्री ले सकते हैं।
ऑफलाइन टिकट भी ले सकते हैं
अगर आप ऑनलाइन टिकट नहीं ले पा रहे हैं, तो आप ऑफलाइन टिकट भी ले सकते हैं। ऑफलाइन टिकट बहुत लिमिटेड है, जिसे आप दिल्ली के कुछ सरकारी भवनों और खास काउंटरों पर जाकर 10-12 अगस्त के बीच ले सकते हैं। यहां ऑफलाइन टिकट सीमित है और मांग भी बहुत होती है, इसलिए जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी टिकट ले लें।
इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त की छुट्टी को बनाएं यादगार, इन पेट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन पर करें ट्रैवल
