Pet Friendly Places : इस बार 15 अगस्त पर लंबा वीकेंड आ रहा है। अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन अपने पेट को लेकर परेशान हैं, तो चिंता की बात नहीं। यहां हम आपको ऐसे रिजॉर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने पेट को साथ ले जा सकते हैं।
KNOW
Independence Day Getaways: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ट्रैवलिंग के दौरान अपने पालतू जानवर (Pet) को पीछे छोड़ना पसंद नहीं करते, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत में अब कई ऐसी जगहें हैं, जहां पेट्स के साथ रहना आसान और आरामदायक हो गया है। इस इंडिपेंडेंस डे पर आप अपने पेट के साथ कुछ शानदार जगहों की सैर कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी पेट-फ्रेंडली स्टे लोकेशंस के बारे में बताएंगे।
ट्री ऑफ लाइफ रिजॉर्ट एंड स्पा, जयपुर
जयपुर शहर से सिर्फ 30 मिनट की दूरी पर स्थित ट्री ऑफ लाइफ रिजॉर्ट एंड स्पा है। यह अरावली पहाड़ी पर स्थित है और 7 एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर 14 विला बनाया गया है। यहां पर आप अपने पेट के साथ जा सकते हैं। पेट के लिए भी कई एक्टिविटी यहां होती है। यहां पर आप लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं। 15 हजार प्रति नाइट आपको यहां पर चुकाने होंगे, जिसमें ब्रेकफास्ट फ्री होगा।
द डेन कॉर्बेट रिजॉर्ट एंड स्पा, रामनगर, उत्तराखंड
जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की हरियाली में बसा यह रिजॉर्ट 13 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। यहां आपको जंगल सफारी, शांत माहौल और नेचर के करीब रहने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। खास बात यह है कि यहां आपके पेट्स भी खास मेहमान की तरह ट्रीट किए जाते हैं। यहां पर आपको 10 हजार रुपये प्रति नाइट में रूम मिल जाएगा।
द हिडअवे, होसुर, कर्नाटक
अगर आप शांति और नेचर से जुड़ाव चाहते हैं, तो द हिडअवे आपके लिए परफेक्ट जगह है। सुंदर गार्डन, योगा सेशन, बर्डवॉचिंग और स्विमिंग पूल जैसे ऑप्शन यहां मौजूद हैं। सबसे अच्छी बात यहां पेट्स का स्वागत पूरे दिल से किया जाता है। यहां पर रहने के लिए हर दिन 5 हजार रुपए चुकाने होंगे।
और पढ़ें: Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा के दौरान इन 7 शिवलिंगों का जरूर करें दर्शन, मिलेगा शिव का आशीर्वाद
साई विश्राम बीच रिजॉर्ट, बिंदूर, कर्नाटक
समुंदर से प्यार है, तो ये बीच रिजॉर्ट आपके और आपके पेट के लिए परफेक्ट है। यहां आपको एयर-कंडीशंड और नॉन-एसी कॉटेज ऑप्शन मिलते हैं। नेचर, बीच और एडवेंचर का परफेक्ट मिक्स इस जगह को फैमिली और पेट्स के लिए एक आइडियल स्पॉट बनाता है। यहां पर एक रात के लिए आपको 13 हजार रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि डिस्काउंट भी यह कई बार रिजॉर्ट की तरफ से ऑफर किए जाते हैं।
अंतराह नेचर स्टे, मंडी
हिमालय की वादियों में बसे इस रिट्रीट पर आपको एडवेंचर और सुकून दोनों का कॉम्बो मिलेगा। यहां आप ट्रैकिंग, ATV राइड्स, बोनफायर और एंशिएंट टेम्पल एक्सप्लोर कर सकते हैं। पालतू जानवरों के लिए यह ओपन स्पेस मौजूद है। यहां पर भी आपको रहने के लिए प्रति नाइट 5 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
अदारा रिट्रीट, अल्मोड़ा
रानीखेत के पास स्थित यह कॉटेज स्टाइल रिट्रीट उन लोगों के लिए है जो पीसफुल एनवायरनमेंट की तलाश में हैं। यह जगह पूरी तरह डॉग-फ्रेंडली है और यहां का स्टाफ बेहद वेलकमिंग है। होम-कुक्ड मील्स और नेचर के बीच बिताया समय इस ट्रिप को यादगार बना देगा। यहां पर प्रति नाइट 2-3 हजार रुपए में कॉटेज मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर सिर्फ राखी नहीं, प्लान करें सिबलिंग ट्रिप, पहुंचें इंडिया की टॉप जगह
