मानसून में लद्दाख घूमने का सुनहरा मौका! IRCTC का शानदार पैकेज, लेह, नुब्रा, पैंगोंग जैसी जगहों की सैर। बजट में ट्रिप, जानिए पूरी डिटेल।
चिलचिलाती-धूप और गर्मी के बाद अब मानसून शुरू हो गया है। तेज धूप और गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलना नहीं पसंद करते और अपनी छुट्टी बचा के रखते हैं। ऐसे में अगर गर्मियों में घर से बाहर नहीं निकले हैं, तो आज हम आपको IRCTC के एक ऐसे धांसू प्लान के बारे में बताएंगे, जो सिर्फ आपके ही लिए है। IRCTC लेकर आया है, लद्दाख जाने का ऐसा शानदार मौका, जो आपको देगा शहर की भीड़भाड़ और शोर से दूर शांत, सुकून से भरा और ठंडी हवा के साथ सुंदर नजारा। इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, बजट में ट्रेवल ट्रिप जो ले जाएगा पहाड़ों में।
लद्दाख जाना और यहां का प्लान करना बहुत कम ही लोगों से हो पाता है, ऐसे में अगर इस मानसून बना रहे हैं, लद्दाख जाने का प्लान तो, देख लें IRCTC के इस पैकेज को। ये एक शानदार मौका है, जिसमें आप पूरा लद्दाख घूम लेंगे, तो चलिए बातों का सिलसिला यहीं रोकते हैं और जान लेते हैं लद्दाख ट्रिप के डिटेल के बारे में विस्तार से, कि कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका, क्या रहेगा किराया और कितने दिन का रहेगा पूरा ट्रिप।
IRCTC कराएगा लद्दाख की सैर

IRCTC के इस शानदार ऑफर में आप जुलाई के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इस शानदार टूर पैक का नाम है Magnificent Ladakh, और इस टूर का कोड है SBA08। इस पूरे पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन के लिए लद्दाख की खूबसूरती को घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के अंदर लेह, नुब्रा, शाम गाटी, तुर्तुक और पैंगोंग जैसे खूबसूरत लोकेशन शामिल है। बता दें कि लद्दाख ट्रिप की शुरुआत बैंगलोर से 16 जुलाई को होगी। बता दें कि ये फ्लाइट टूर पैकेज है, जिसकी शुरुआत फ्लाइट से होगी और बाद में AC बसों से घूमने की व्यवस्था होगी। पैकेज में रहने के लिए होटल, खाना, लोकल ट्रांसफर और ट्रेवल इंश्योरेंसी की सभी सुविधाएं शामिल हैं।
IRCTC लद्दाख टूर पैकेज का ये है किराया
घूमने-फिरने और रहने खाना कै व्यवस्था तो हो ही गया है, तो चलिए देखते हैं इस टूर पैकेज में कितना किराया लगने वाला है। लद्दाख ट्रेवल अगर अकेले एक व्यक्ति के लिए बुक करते हैं तो आपको 63200 रुपये देना होगा। वहीं दो लोग में किराया प्रति व्यक्ति 58350 रुपये हो जाएगी और तीन लोगों के साथ प्लान करते हैं, तो प्रति व्यक्ति इस ट्रेवल की प्राइज 57950 रुपये होगी। अगर आपको IRCTC का ये लद्दाख टूर पैकेज पसंद आ रहा है, तो आप इसे IRCTC के टूरिज्म वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ में जाकर ट्रीप बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन प्लान बुक नहीं करना है तो रेलवे के टूरिज्म बुकिंग काउंटर भी जा सकते हैं, यहां पर आपको इस टूर से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।
