Best Weekend Travel Destinations in Madhya Pradesh: काफी समय बाद लॉन्ग वीकेंड का ये मौका आया है। इस बार इसे बेकार न जानें दें, आप अपने पार्टनर या दोस्त के साथ मध्यप्रदेश जानें का बनाएं प्लान और लें लॉन्ग वीकेंड का भरपूर मजा।
Famous Weekend Getaway Spots in Madhya Pradesh: 15 से 17 अगस्त तक लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है, ऐसे में इस मौके को यूं ही न जानें दें। ऐसे में अगर आप लॉन्ग वीकेंड पर घर में बैठकर टीवी देख रहे हैं और सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हैं, तो यकीन मानिए आप एक बड़े ट्रैवल गोल को मिस कर देंगे। मध्यप्रदेश सिर्फ भारत का "हृदय" ही नहीं, बल्कि यहां की ड्रीम डेस्टिनेशन आपको नेचर, हेरिटेज और एडवेंचर का ऐसा कॉम्बिनेशन देती हैं, जो कहीं और मिलना मुश्किल है। इस लॉन्ग वीकेंड में बैग पैक करें और निकल पड़ें इन खूबसूरत जगहों की ओर, वरना वेस्ट हो जाएगा आपको लॉन्ग वीकेंड।
मध्यप्रदेश के ये डेस्टीनेशन लॉन्ग वीकेंड को बनाएंगे यादागार (Famous Spot For Long Weekend in MP)

खजुराहो का आर्ट और आर्किटेक्चर है कमाल
खजुराहो के मंदिर सिर्फ अपने इंट्रिकेट स्कल्पचर के लिए नहीं बल्कि यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का हिस्सा होने के लिए भी मशहूर है। यहां का लाइट एंड साउंड शो भी रात में बेहद शानदार लगता है, तो इसे बिल्कुल मिस न करें।
कान्हा नेशनल पार्क में लें जंगल सफारी का मजा
टाइगर रिजर्व की लिस्ट में सबसे खास कान्हा नेशनल पार्क में आपको जंगल की असली वाइल्ड वाइब मिलेगी। यहां टाइगर, बारहसिंगा, तेंदुआ और सैकड़ों पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी। सुबह-सुबह खुली जीप सफारी का मजा और ठंडी हवा का एहसास आपको लंबे समय तक याद रहेगा। खास बात ये है कि जंगल सफारी मानसून में हरियाली की चादर ओढ़ लेती है और बहुत लाजवाब नजारा हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- Travel Safety Tips: ट्रैवल के दौरान नहीं होगी कोई परेशानी, अपनाएं 4 सेफ्टी टिप्स
मांडू में मिलेगा रोमांटिक और ऐतिहासिक गेटअवे
मांडू का किला, जहाज महल और रूपमती महल आपको एक अलग ही टाइम ट्रैवल करा देगा। मानसून के इस लॉन्ग वीकेंड में यहां का रोमांटिक माहौल कपल्स के लिए परफेक्ट है। यहां से नर्मदा नदी का नजारा भी बेहद कमाल का लगता है।
पचमढ़ी है मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन
'सतपुड़ा की रानी' पचमढ़ी हरे-भरे जंगल, झरने और गुफाओं के लिए फेमस है। बी फॉल्स, जटाशंकर गुफा और धूपगढ़ से सनसेट देखना यहां का हाइलाइट स्पॉट है। अगर आप इस लॉन्ग वीकेंड में पीसफुल और नैचुरल वेकेशन चाहते हैं तो पचमढ़ी का ये लोकेशन बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें- Unsafe Travel Destinations 2025: ट्रिप बुकिंग अभी करें कैंसल! 7 जगहों पर उत्तराखण्ड जैसे हालात
ओंकारेश्वर जाकर लें धार्मिक और प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद
नर्मदा नदी के बीच स्थित यह जगह शिव भक्तों के लिए बेहद खास है। ओंकारेश्वर मंदिर बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है जिसके दर्शन के साथ-साथ आप यहां बोटिंग और घाट पर बैठकर नर्मदा आरती का अनुभव भी कर सकते हैं।
