Weekend getaway Marchula Jim Corbett: सर्दियां आने वाली है और ऐसे में अगर आप वीकेंड, बर्थडे या फिर एनीवर्सरी को खास ढंग से सेलिब्रेट करना चाहती हैं, तो हम आपके साथ शेयर करेंगे उत्तराखंड की ऐसी जगह जहां सेलिब्रेशन का फन होगा डबल।
Romantic stay in Marchula: हर कोई आजकल ये सोचता है कि उसका बर्थडे या एनीवर्सरी कैफे या होटल में सेलिब्रेट होने के बजाए एक बार किसी ऐसे लोकेशन में सेलिब्रेट हो, कि मेमोरी क्रिएट हो। अगर आप भी अपने बर्थडे, एनीवर्सरी या किसी खास वीकेंड को नेचर की गोद में सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं, तो उत्तराखंड का मार्चुला आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यह जगह जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास स्थित है और शांत वादियों, कल-कल बहते रामगंगा नदी के किनारों और रोमांटिक रिसॉर्ट्स के लिए मशहूर है। यहां का वातावरण इतना सुकून भरा है कि कपल्स के लिए यह किसी प्राइवेट पैराडाइज से कम नहीं है। शहर की भीड़-भाड़ से दूर ये हिल लोकेशन नेचर लवर्स और रोमांस सीकर्स दोनों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।
कहां है मार्चुला?
मार्चुला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित एक छोटा और बेहद खूबसूरत पहाड़ी इलाका है, जो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बफर जोन में आता है। यह जगह शांत नदी किनारे बसे हरे-भरे जंगलों, पहाड़ी ढलानों और ट्रॉपिकल फॉरेस्ट्स से घिरी हुई है। यहाँ का वातावरण इतना नेचुरल और क्लीन है कि आप सिर्फ पक्षियों की आवाज और नदी की बहती धुन सुन पाएंगे।ॉ
इसे भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप में भी यहां मिलती है बर्फ जैसी ठंडक- जानिए उत्तराखंड के 21 स्वर्ग!
मार्चुला कैसे पहुंचे?
दिल्ली से मार्चुला की दूरी लगभग 280 किलोमीटर है। अगर आप रोड ट्रिप के शौकीन हैं, तो दिल्ली से काशीपुर, रामनगर और फिर जिम कॉर्बेट होते हुए यहां लगभग 6-7 घंटे में पहुंच सकते हैं। यहां से नजदीकी रेलवे स्टेशन रामनगर है, जहां से आप टैक्सी या लोकल कैब लेकर मार्चुला जा सकते हैं। अगर आप फ्लाइट से आना चाहें, तो पंतनगर एयरपोर्ट सबसे नजदीक है, जो लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है।
क्या है खासियत?
मार्चुला की सबसे बड़ी खूबसूरती इसका नेचर और शांत वातावरण है। यहां आप न कोई ट्रैफिक सुनेंगे, न कोई शोर-सिर्फ नेचर की आवाजें। कपल्स के लिए यह जगह बेहद रोमांटिक है, क्योंकि यहां कई रिवर-साइड रिसॉर्ट्स हैं जो कैंडल नाइट डिनर और प्राइवेट रिवर व्यू रूम्स ऑफर करते हैं। यहां से आप रामगंगा नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज का नजारा देख सकते हैं जो शाम के समय बेहद खूबसूरत लगता है। इसके अलावा यहां सुबह-सुबह की फॉग और पहाड़ी सूरज की किरणें किसी भी फोटोग्राफर के लिए परफेक्ट शॉट लोकेशन है।
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Travel: ऋषिकेश से 2 घंटे दूर ये ऑफबीट लोकेशन, अभी करें एक्सप्लोर
दिल्ली से मार्चुला का बजट कितना होगा?

अगर आप दिल्ली से दो या तीन दिन की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो औसतन ₹8,000 से ₹15,000 प्रति व्यक्ति में कंफर्टेबल स्टे हो सकता है। इस बजट में आपको अच्छा रिवर व्यू रिजॉर्ट, दिल्ली से कैब या ट्रेन ट्रैवल और बेसिक मील्स एड हो जाएंगे। प्रीमियम या लग्जरी रिसॉर्ट्स में रहना चाहें तो बजट ₹25,000 तक भी जा सकता है।
यहां क्या-क्या कर सकते हैं?
मार्चुला में आप अपने पार्टनर के साथ कई नेचर-फ्रेंडली और रोमांटिक एक्टिविटी कर सकते हैं। सबसे पहले आप रामगंगा नदी किनारे वॉक का मजा लें, पानी की हल्की लहरें और हवा की ठंडक आपका मूड पूरी तरह बदल देंगी। फिर आप जंगल सफारी या बर्ड वॉचिंग ट्राय कर सकते हैं, क्योंकि यहां कई दुर्लभ पक्षियों और जानवरों का बसेरा है। शाम को आप रिवर व्यू डिनर या बॉनफायर नाइट एंजॉय कर सकते हैं। अगर एडवेंचर पसंद है, तो पास के इलाकों में नेचर ट्रेक और वॉटरफॉल हाइकिंग भी करने जा सकते हैं।
