Independence Day 2025: 15 अगस्त की 3 दिन की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं? हरिद्वार जंगल रिट्रीट, जिम कॉर्बेट, चंडीगढ़ और कसौली जैसे डेस्टिनेशन फैमिली और फ्रेंड्स संग रिलैक्सिंग ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं।
Independence Day Trip in Hindi: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार के दिन है। अगर साथ में शनिवार और रविवार मिला लिया जाए, तो आप छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं। भारत में ऐसे कई स्थान हैं, जिन्हें आप आसानी से छुट्टियों में एक्सप्लोर कर सकते हैं। चाहे ठंडा पहाड़ी हवादार स्थान हो या फिर वन्यजीव संग सुकून भरे पल, छुट्टियों में आप मूड को रीफ्रेश कर सकते हैं। जानिए ऐसे ही आकर्षक स्थानों के बारे में, जहां आप फैमिली मेंबर या फ्रेंड्स के साथ फुल एंजॉय कर सकते हैं।
हरिद्वार में छुट्टियां कैसे मनाएं?
अगर आप उत्तर भारत में रहते हैं, तो 15 अगस्त की छुट्टियों में जंगल रिट्रीट और स्पा का मजा ले सकते हैं। आपको हरिद्वार में न सिर्फ कैंप का मजा मिलेगा बल्कि रोमांचक सफारी का आनंद भी ले सकेंगे। आप हरिद्वार में आलिया जंगल रिट्रीट एंड स्पा का मजा ले सकते हैं। यहां आपको प्रकृति की सैर के साथ कई एक्टिविटीज का आनंद लेने को मिलेगा।
वोको जिम कॉर्बेट में क्या एक्टिविटी एंजॉय की जा सकती हैं?
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में ढिकुली में कोसी नदी पड़ती है। इस नदी के किनारे करीब 13.5 एकड़ में फैला इंडिया का पहला वोको होटल का मजा ले सकते हैं। वन्यजीवों की चहल-पहल के साथ ही नदी किनारे का शांत माहौल, हरियाली लोगों को अपनी ओर खींचती है। यहां आप कॉर्बेट झरने का भी मजा ले सकते हैं।
और पढ़ें: सिर्फ 61 हजार में पूरा होगा थाईलैंड घूमने का सपना, IRCTC ने खोली महिलाओं की किस्मत
चंड़ीगढ़ में एंजॉय करें 15 अगस्त की छुट्टियां
आप चंड़ीगढ़ में शहर से करीब 25 मिनट की दूरी पर प्रकृति का मजा ले सकते हैं। एक आलीशान घर में बड़े कमरे से लेकर बड़े बगीचे तक का मजा आपको यहां पर मिल जाएगा। ऑरा लाइफ नाम का घर अब बुटीक में तब्दील हो चुका है। घर में न सिर्फ दाल, चावल बल्कि थाई करी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन भी शामिल हैं। आपको शॉर्ट ट्रिप यहां जरूर प्लान करनी चाहिए।
कसौली की सुंदरता मोह लेगी मन
आप 15 अगस्त में लंबे वीकेंड पर पहाड़ी एरिया में होम स्टे करें। यहां आपको छत पर बारबेक्यू,कसौली का मॉल रोड, मंकी पॉइंट आदि खूब पसंद आएंगे। इस स्थान में दोस्तों या फैमिली दोनों के साथ एंजॉय किया जा सकता है।
और पढ़ें: रक्षाबंधन पर सिर्फ राखी नहीं, प्लान करें सिबलिंग ट्रिप, पहुंचें इंडिया की टॉप जगह
