सार

ग्वालियर में महज तीन मिनट के भीतर बाइक सवार दो बदमाश ने सवा करोड़ रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। कार रोकने से लेकर पैसे लूटने और भागने तक पूरी घटना तीन मिनट के भीतर अंजाम दी गई।

ग्वालियर(Madhya Pradesh).  ग्वालियर में महज तीन मिनट के भीतर बाइक सवार दो बदमाश ने सवा करोड़ रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। कार रोकने से लेकर पैसे लूटने और भागने तक पूरी घटना तीन मिनट के भीतर अंजाम दी गई। दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट की खबर सुनते ही पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद हुई है। कार सवार ट्रेनिंग कंपनी के दो कर्मचारियों से की गई इस लूट ने ग्वालियर पुलिस की नींद उड़ा दिया है। हांलाकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर की हरेंद्र ट्रेनिंग कंपनी के कर्मचारी सुनील गुर्जर और प्रमोद गुर्जर चार पहिया गाड़ी एमपी 07 CF 6430 से राजीव प्लाजा के पास बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में कुल एक करोड़ 50 लाख रुपये जमा करने के लिए आए थे। लेकिन बैंक से महज कुछ कदम की दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को रोका। इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गाड़ी में एक बैग में रखे एक करोड़ 20 लाख रुपये लूटकर भाग निकले। दूसरे बैग में रखे तीस लाख रूपए पर उनकी नजर नहीं पड़ी इससे वो पैसे लूट से बच गए। इससे पहले कि दोनों कर्मचारी शोर मचाते बदमाश तेजी से बाइक लेकर गायब हो गए। 

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने 
घटना के बाद नकाबपोश बदमाशों के द्वारा पैसे लूटने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार दो बदमाश पैसे को लूटते हुए नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन में लग गए। शहर के बीचो- बीच इंदरगंज थाना इलाके के राजीव प्लाजा के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा इतनी बड़ी लूट को अंजाम दिए जाने के बाद व्यापारियों में ख़ासा आक्रोश तो है ही, उनमें दहशत भी है। 

पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए दोनों कमर्चारी 
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा का कहना है, पैसा दीनदयाल नगर में स्थित हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के मालिक मेहताब सिंह गुर्जर का है, उन्होंने इस पैसे को बैंक में जमा कराने के लिए अपने कर्मचारियों को भेजा था। प्रथम दृष्टया जांच में दोनों कर्मचारी ही संदिग्ध लग रहे हैं। संदिग्ध के तौर पर ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है उसके आधार पर भी जांच चल रही है।

इसे भी पढ़ें...
ग्वालियर में पकड़ाई विदेशी हेरोइनः पुलिस एक्शन में 2 तस्कर के पास से मिली 70 लाख रुपए की ड्रग्स

शॉकिंग क्राइम: बेटे ने बीमा का क्लेम लेने के लिए कर दी पिता की हत्या, बनाया था खतरनाक प्लान-पुलिस भी हैरान