सार

पर्णा गुना की रहने वाली हैं और वह अभी राघौगढ़ की जेपी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से बीटेक (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई कर रही हैं। अपर्णा ने अपनी 12वीं तक की एजुकेशन एक कॉन्वेंट स्कूल से की है।

गुना (मध्य प्रदेश). कहते हैं आप में टैलेंट हो तो आपको शिखर तक पहुंचने में कोई नहीं रोक सकता है। ऐसा ही कमाल कर दिखाया है, मध्य प्रदेश की बेटी अपर्णा दुबे ने जिनका सिलेक्शन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गूगल में हुआ है। उनको कंपनी ने तकनीकी सलाहकार के तौर पर चुना है।

इस यूनिवर्सिटी से कर रही हैं बीटेक की पढ़ाई
दरअसल, अपर्णा गुना की रहने वाली हैं और वह अभी राघौगढ़ की जेपी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से बीटेक (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई कर रही हैं। अपर्णा ने अपनी 12वीं तक की एजुकेशन एक कॉन्वेंट स्कूल से की है। उनके पिता का नाम नरेंद्र दुबे और मां वंदना दुबे हैं।

ऐसे हुआ अपर्णा का सिलेक्शन 
अपर्णा से जब मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कैसे उनका चयन गूगल में हो गया। उन्होंने कहा-पढ़ाई के दौरान गूगल का कैंपस हमारी यूनिवर्सिटी में आया था। इसके लिए उन्होंने लिखित परीक्षा के साथ 4 राउंड में इंटरव्यू दिया। अपर्णा ने कहा-वह इतनी किस्मत वाली और इस यूनिवर्सिटी की ऐसी पहली छात्रा हैं जो जिनको इतनी बड़ी कंपनी में जॉब मिला है।

मंत्री जयवर्द्धन सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई
राधौगढ़ से विधायक और एमपी सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह और गुना के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अर्पणा को बाधाई दी है। इसके साथ ही दोनों ने ट्वीट करके अर्पणा की मेहनत और सफलता की तारीफ की है।