सार

भोपाल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया है। सोमवार से डेयरी और मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी।

भोपाल, मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया है। सोमवार से डेयरी और मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी।

निगम के अधिकारी करेंगे सामान की होम डिलीवरी
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथौडे ने धारा 144 के तहत ये आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा- लॉकडाउन की प्रक्रिया को सोमवार से और सख्त कर दिया जाएगा। सिर्फ नगर निगम द्वारा खाद्य वितरण और संबंधित अधिकारी द्वारा दी जाने वाली होम डिलीवरी की अनुमति होगी। सिर्फ लॉकडाउन से संबंधित और इमरजेंसी ड्यूटी वाले ही सड़कों पर दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई दुकान खोलता है या घर के बाहर घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी।

बंद रहेंगी सब्जी मंडी
करोद मंडी का सब्जी व्यापारी अब्दुल गफ्फार भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। भोपाल प्रशासन ने अगले आदेश तक शहर की सभी मंडियों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। क्योंकि जहां व्यपारी संक्रमिल मिला है वहां हजारों लोग रोज सब्जी खरीदने आते हैं और वह पूरे शहर में सप्लाई करते हैं। इस तरह से कई लोग संक्रमित हो सकते हैं।

प्रदेश में कोरोना के अब तक 186 केस
मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 186 हो गई है।  राज्य में महामारी की चपेट में आए 12 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर  है, जहां  128, भोपाल 18, मैुरेना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 7, ग्वालियर, वहीं खरगोन में 4 संक्रमित मिले। शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमित केस सामने आए हैं। मरने वालों में इंदौर से 7, उज्जैन में 2 और खरगोन और छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हो चुकी हैं।

प्रदेश के IAS अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित
जे विजय कुमार के बाद आईएएस अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल और एडिशनल डायरेक्टर डॉ. वीणा सिन्हा भी कोरोना कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रदेश के कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस अधिकारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने खुद को लेक व्यू अशोका होटल में क्वारैंटाइन किया।  मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, भोपाल कलेक्टर तरूण पिथौड़े और अन्य अफसर भी क्वारैंटाइन हो गए हैं।